Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 May, 2025 02:27 PM

गन्नौर के बड़ी थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के मालिक ने अपनी कंपनी के अकाउंटेंट पर 85 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है। कंपनी के मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गन्नौर (कपिल सांडिल्य) : गन्नौर के बड़ी थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के मालिक ने अपनी कंपनी के अकाउंटेंट पर 85 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है। कंपनी के मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित अबीकान्स वूलन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अनिल कुमार जैन ने बताया कि अकाउंटेंट आकाश गर्ग उनकी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था और ग्राहकों से लेन-देन का कार्य संभालता था। मालिक का आरोप है कि आकाश गर्ग विभिन्न ग्राहकों से करीब 85 लाख रुपये की राशि लेकर कंपनी में नहीं लौटा। जब इस संबंध में उससे संपर्क किया गया, तो उसने पैसे खर्च कर देने की बात कही और बाद में लौटाने का आश्वासन दिया।
शिकायत में बताया कि पैसे मांगने पर आरोपित धमकी देता है और आत्महत्या कर झूठे आरोप लगाने की बात करता है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपित आकाश गर्ग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)