Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Sep, 2023 08:16 PM
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर एन्फोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से सोमवार से एक बार फिर सीलिंग अभियान की शुरुआत कर दी गई है। डीएलएफ फेज तीन स्थित यू-ब्लाक के 60 वर्ग गज के रिहायशी प्लाटों में अवैध रूप से दुकानें खोल...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर एन्फोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से सोमवार से एक बार फिर सीलिंग अभियान की शुरुआत कर दी गई है। डीएलएफ फेज तीन स्थित यू-ब्लाक के 60 वर्ग गज के रिहायशी प्लाटों में अवैध रूप से दुकानें खोल व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही थी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
इस दौरान करीब 10 मकानों में 30 व्यावसायिक दुकानें अवैध रूप से चलाई जा रही थी। सभी दुकानों को सील कर दिया गया। एन्फोर्समेंट टीम के साथ इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा जिसके चलते कोई विरोध नहीं हुआ। डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में एन्फोर्समेंट टीम सोमवार को यू-ब्लाक पहुंची। जहां यू-7, 8, 9, 10 की लेन में 10 मकानों में करीब 30 दुकानें सील की गई। इन्हीं सड़कों पर दुकानों के सामने 5 से 6 फीट तक किए गए अतिक्रमण पर जेसीबी चला दी।
इसमें अस्थायी टीन शेड, छप्पर, काउंटर लगे काउंटर घ्वस्त हो गए। इन दुकानों में जूस कार्नर, खाने-पीने की दुकानें, रेस्टोरेंट अवैध रूप से चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान डीटीपीई के अलावा एटीपी दिनेश कुमार, जूनियर इंजीनियर राजन, आकाश राव, एफटी प्रशांत व पारस मौजूद रहे।
एन्फोर्समेंट टीम के मुताबिक जिले में अब तक 800 से अधिक मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। जबकि 150 के करीब गतिविधि सील की जा चुकी है। यू-ब्लाक में चलाए गए अभियान से भी इन मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया था।
वर्जन-
“ किसी ने दोबारा सील तोड़ खोलने का प्रयास किया तो सीधे एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही ऐसे लोगों के मकानों के ओसी रद्द कर दिया जाएगा। यह सीलिंग अभियान अब लगातार जारी रहेगा।” मनीष यादव डीटीपी (इंन्फोर्समेंट) गुडगांव