भैंसों की डेयरी की आड़ में नशा तस्करी का भंडाफोड़, 767 ग्राम गांजा सहित तस्कर काबू

Edited By Manisha rana, Updated: 07 Jun, 2023 12:57 PM

drug smuggling busted under the guise of buffalo dairy

सीआईए सफीदों की टीम की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के मार्गदर्शन व उनके द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए टीम ने एक और कारवाई करते हुए सफीदो से धर्मगढ़ रोड से भैसों की डेयरी से...

जींद (अमनदीप पिलानिया) : सीआईए सफीदों की टीम की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के मार्गदर्शन व उनके द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए टीम ने एक और कारवाई करते हुए सफीदो से धर्मगढ़ रोड से भैसों की डेयरी से एक युवक को 767 ग्राम गांजा सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जोगिन्द्र उर्फ बग्गु वासी धर्मगढ के रूप में हुई है।  
          
बताया जा रहा है कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि बलविन्द्र अपनी भैसों की डेयरी धर्मगढ़ बोहली रोड़ सफीदो पर नशीला पदार्थ बेचने का धन्धा करता है और उसने अपनी डेयरी पर बतौर मजदूर रखे हुए है। जोगिन्द्र उर्फ बग्गु वासी धर्मगढ से पुड़ियों में गांजा बिकवाने का काम करता है। सीआईए टीम ने खुफिया सूचना पाकर तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और टीम बनाकर उस जगह रेड की। भैसों की डेयरी में एक बुजुर्ग खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर एक दम नजरें चुराकर पीछे मुड़कर डेयरी के अन्दर भागने लगा जिसको पुलिस ने काबू कर लिया। डेयरी की तलाशी ली गई तो भैसों की चारा डालने वाली जगह से भी गंजा बरामद हुआ जिसका कुल वजन 767 ग्राम था। आरोपी की जेब से दो हज़ार चार सौ चालीस रूपए भी बरामद हुए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!