HSVP की जमीन पर कब्जा कर बनाई झुग्गियां, फिर शुरू किया नशे का कारोबार, JCB ने ध्वस्त की नशे की बस्ती

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 15 Jan, 2026 09:25 PM

police and gmda demolished illegal jhuggies

सरकारी जमीन पर कब्जा कर झुग्गियां बनाने और यहां से नशे का कारोबार करने वालों पर जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने यहां प्रशासन के साथ मिलकर पूरी बस्ती को जमींदोज कर दिया।

गुड़गांव,(ब्यूरो): सरकारी जमीन पर कब्जा कर झुग्गियां बनाने और यहां से नशे का कारोबार करने वालों पर जिला प्रशासन और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने यहां प्रशासन के साथ मिलकर पूरी बस्ती को जमींदोज कर दिया। यहां मौजूद लोगों को यहां दोबारा कब्जा न करने के लिए कहा गया है।कार्रवाई के दौरान जीएमडीए के नोडल अधिकारी आर एस बाठ को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौके पर लगाया गया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस बल के सामने उनकी एक न चली। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, बसई चौक के पास हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की करीब डेढ़ एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई थी जिस पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से झुग्गियां बसा ली। पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली थी कि इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों द्वारा महिलाओं की मदद से अवैध रूप से नशे का कारोबार किया जा रहा है। यहां रहने वाले लोगों पर करीब एक दर्जन एफआईआर भी दर्ज हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए आज पुलिस ने प्रशासन की मदद से इन झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया। पुलिस के मुताबिक, यहां 100 से भी ज्यादा झुग्गियां बनी हुई थी जिन्हें जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया।

 

ड्यूटी मजिस्ट्रेट आर एस बाठ ने बताया कि इससे पहले भी यहां कार्रवाई की गई थी। इस दौरान भी यहां झुग्गियों को तोड़ने के दौरान भारी मात्रा में नशीला पदार्थ मिलने के साथ ही करीब 18 लाख रुपए नकद बरामद हुए थे। इन रुपयों के बारे में भी जब इन लोगों से पूछा गया तो यह लोग कोई जवाब नहीं दे पाए थे। ऐसे में इन झुग्गियों को यहां से ध्वस्त कर नशे के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए यह कार्रवाई की गई है। इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से चलती रहेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!