Edited By Isha, Updated: 14 Mar, 2025 05:21 PM

महम के गांव बहलंबा के पास खड़े एक ट्रक के कैबिन में अचानक आग लग गई, जिससे अंदर सो रहे ट्रक चालक की जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि चालक को बचाया नहीं जा सका
रोहतक: महम के गांव बहलंबा के पास खड़े एक ट्रक के कैबिन में अचानक आग लग गई, जिससे अंदर सो रहे ट्रक चालक की जलकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि चालक को बचाया नहीं जा सका।
रात करीब एक बजे यह हादसा फैमिली ढाबे के बाहर हुआ। ट्रक के कैबिन से धुआं और लपटें उठती देख ढाबे के कर्मचारियों ने शोर मचाया और तुरंत पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसी दौरान दमकल विभाग और पुलिस को भी सूचना दी गई। हालांकि, जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, चालक की मौत हो चुकी थी।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान लुधियाना निवासी कुलदीप के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है, हालांकि शुरुआती अनुमान के मुताबिक शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है।