टिकट न मिलने से नाराज हुए डा. कपूर सिंह, बोले- कैंसर मरीज हूं, हुड्डा ने धोखा दिया...

Edited By Isha, Updated: 08 Sep, 2024 04:19 PM

dr kapoor singh got angry for not getting the ticket

हरियाणा के सोनीपत में बरौदा विधानसभा सीट से कांग्रेस टिकट न मिलने से नाराज हुए डा. कपूर सिंह नरवाल रविवार को वर्कर मीटिंग में भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वे कैंसर से ग्रस्त हैं, पता नहीं कब जान चली जाए। जीवन में उनकी तमन्ना है कि चुनाव लड़े।

गोहाना(सुनील): हरियाणा के सोनीपत में बरौदा विधानसभा सीट से कांग्रेस टिकट न मिलने से नाराज हुए डा. कपूर सिंह नरवाल रविवार को वर्कर मीटिंग में भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वे कैंसर से ग्रस्त हैं, पता नहीं कब जान चली जाए। जीवन में उनकी तमन्ना है कि चुनाव लड़े। बीजेपी अगर टिकट दे दे तो उनकी आत्मा हरी हो जाएगी। साथ ही कहा कि अगर भाजपा टिकट देती है और हलके की जनता चुनाव लड़ने की बोलती है तो वे चुनाव जरूर लड़ेंगे। 

बता दें कि बरौदा हलके में कांग्रेस ने विधायक इंदूराज नरवाल उर्फ भोलू को टिकट दी है। इसके बाद डा. कपूर नरवाल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर विश्वासघात व राजनीतिक हत्या का आरोप लगाते हुए कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की थी। रविवार को उन्होंने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई। इसमें वे लोगों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। डॉ. कपूर नरवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि एक बार बरौदा में विधायक बनकर हलके की सेवा करना चाहता हूं। कांग्रेस पार्टी ने मुझे धोखा दिया है। कल उनकी बीजेपी ने नेताओं से बात हुई है। उनसे मिला भी हूं।

 शीर्ष भाजपा नेताओं ने कहा है कि आपका नाम पैनल में डाला जाएगा। टिकट का फैसला बाद में होगा। उन्होंने कहा कि वे निर्दलीय चुनाव नही लड़ेंगे। डा. कपूर नरवाल ने कहा कि उनके पास भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी चुनाव लड़ने का आॅफर आया था। लेकिन गारंटी नहीं है कि भाजपा मुझे टिकट देगी। उनकी तरफ से मेरे को आश्वासन दिया है। इंडियन नेशनल लोकदल- बसपा गठबंधन- आम आदमी पार्टी की तरफ से भी चुनाव लड़ने लिए फोन आया है, लेकिन उन्होंने सबको मना कर दिया है। बरौदा हलके की जनता भाजपा से चुनाव लड़ने की बोलेगी तो वे चुनाव में उतरने को तैयार हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!