Doctors Strike: जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा 11 साल का मासूम, बचाने के लिए CMO जयंत आहूजा ने संभाला मोर्चा

Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jul, 2024 01:08 PM

doctors strike 11 year old innocent child is struggling between life and death

पानीपत जिले के अंसल सिटी स्थित के आर मंगलम स्कूल में झुगियों में रह रहे एक प्रवासी (लखीसराय बिहार गांव बरिहारा) के रहने वाले मजदूर परिवार के लड़के 11 वर्षीय कृष्णा को सुबह सोते हुए सांप ने काट लिया लिया।

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले के अंसल सिटी स्थित के आर मंगलम स्कूल में झुगियों में रह रहे एक प्रवासी (लखीसराय बिहार गांव बरिहारा) के रहने वाले मजदूर परिवार के लड़के 11 वर्षीय कृष्णा को सुबह सोते हुए सांप ने काट लिया लिया। लड़के को जब कंधे पर जलन हुई तो उसने अपने परिवार को बोला कि मुझे कुछ काट गया है, जिस पर परिवार ने देखा तो वहां पर सांप मौजूद था। तुरंत प्रभाव से परिवार उसकी पानीपत के सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर परिवार चिंतित है। 

परिवार का कहना है कि डॉक्टर हड़ताल पर है और बेटे को आराम नहीं मिल पा रहा। वहीं दूसरी तरफ के आर मंगलम स्कूल की तरफ से सामान्य अस्पताल में कोई नहीं पहुंचा। प्रवासी परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। 11 वर्षीय कृष्णा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। इस पूरे मामले को लेकर सीएमओ जयंत आहूजा ने स्वयं बच्चे की हालत को देखते हुए खुद मोर्चा संभाला और उसको ट्रीटमेंट दिया। लेकिन हर समय बच्चे की तबीयत बिगड़ती जा रही है। प्रवासी परिवार का कहना है कि हम क्या करें, हमें समझ में नहीं आ रहा। स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से किसी ने भी परिवार का हाल-चाल नहीं जाना। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!