Dengue Case In Haryana: हरियाणा में डेंगू के केसों में इजाफा, 400 पार पहुंची मरीजों की संख्या

Edited By Deepak Kumar, Updated: 05 Sep, 2025 11:12 AM

dengue cases increase in haryana dengue patients crosses 400

हरियाणा में बारिश के कारण डेंगू के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। हाल ही में डेंगू के 36 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक डेंगू के कुल 436 मरीज सामने आ चुके हैं

डेस्कः हरियाणा में पिछले कई दिनों से जारी बारिश के कारण डेंगू के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। हाल ही में डेंगू के 36 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक डेंगू के कुल 436 मरीज सामने आ चुके हैं। जिन जिलों में सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं, उनमें रेवाड़ी (124), गुरुग्राम (49) और सोनीपत (33) प्रमुख हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अब तक किसी भी जिले में डेंगू से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 20 अगस्त तक 2.6 करोड़ घरों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 1.23 लाख घरों में मच्छरों के लार्वा पाए गए। 31 अगस्त तक ऐसे 39,724 घरों को नोटिस जारी किए गए जहां मच्छरों का प्रजनन पाया गया। हरियाणा में 27 जुलाई से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। यह वातावरण मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल बन गया है, जिससे उनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. राजीव बातिश के अनुसार, विभाग की टीमें लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। घर-घर सर्वे के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उनका मानना है कि जनजागरूकता से ही डेंगू को रोका जा सकता है। अब तक दर्ज किए गए 436 डेंगू केसों में से 234 मरीज प्राइवेट अस्पतालों व क्लीनिक में और 202 मरीज सरकारी अस्पतालों व पीएचसी में पाए गए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!