ऑपरेशन मेघदूत में शहीद हुए 4 जाट रेजिमेंट के जवान दीवान चंद, नम आंखों से हुई विदाई

Edited By Shivam, Updated: 01 Sep, 2020 12:29 AM

deewan chand soldier of 4 jat regiment martyred in operation meghdoot

सियाचिन ग्लेशियर में 4 जाट रेजिमेंट में तैनात हवलदार शहीद दीवान चंद की शहादत के बाद उनके पैतृक गांव घरौंडा खंड के बसी अकबरपुर में उनका नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया। उनकी शहादत पर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए भारत माता के जयकारों से पूरा आकाश गूंज...

घरौंडा (विवेक राणा): सियाचिन ग्लेशियर में 4 जाट रेजिमेंट में तैनात हवलदार शहीद दीवान चंद की शहादत के बाद उनके पैतृक गांव घरौंडा खंड के बसी अकबरपुर में उनका नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया। उनकी शहादत पर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए भारत माता के जयकारों से पूरा आकाश गूंज उठा। इस मौके पर एसडीएम घरौंडा डॉ. पूजा भारती व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल प्रताप सिंह यादव ने भी शहीद को सलामी दी। राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।

PunjabKesari, Haryana

सोमवार को घरौंडा खंड के गांव बसी के 40 वर्षीय हवलदार दीवान चंद का ड्यूटी के दौरान हृदय गति बंद होने से स्वर्गवास हो गया था। वह सियाचिन ग्लेशियर में तैनात 4 जाट रेजिमेंट में तैनात थे। शुक्रवार को अचानक सांस लेने में उन्हें दिक्कत हुई जिसे दोपहर करीब 2 बजे बेस कैंप लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया। 

PunjabKesari, Haryana

उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। अंबाला से इंस्पैक्टर वीर विक्रम जीत सिंह की टुकड़ी ने उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी और पूरा माहौल गमगीन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को 4 जाट रेजिमेंट से सूबेदार ओम प्रकाश की अध्यक्षता में लाया गया।

PunjabKesari, Haryana

जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सियाचिन ग्लेशियर में आपे्रशन मेघदूत चल रहा है। इस आप्रेशन में जवान की किसी भी कारण से मृत्यु होती है तो उसे शहीद का दर्जा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वह हवलदार शहीद दीवान चंद की इस शहादत को सलाम करते हैं। शहीद दीवान चंद के पीछे उनके दो बेटे व पत्नी हैं।

PunjabKesari, Haryana

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!