Haryana Top10 : मंच से गिरते गिरते बचे दीपेंद्र हुड्डा, सिरसा में बोले-लोकसभा चुनाव रोहतक से..., पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Dec, 2023 10:23 PM

deependra hooda will contest lok sabha elections from rohtak

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज सिरसा पहुंचे, जहां एक निजी पैलेस में कांग्रेस नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। सिरसा में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया...

डेस्कः राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज सिरसा पहुंचे, जहां एक निजी पैलेस में कांग्रेस नेताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।  सिरसा में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया। इसके साथ ही दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने खुद रोहतक से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा से भाजपा का सूपड़ा साफ़ होगा।

रोहतक में 4 दिसंबर को OBC महासम्मेलन आयोजित, इस बड़े वर्ग को साधने के लिए हुड्डा कर सकते हैं ये बड़े ऐलान

ब राजनीतिक दल पिछड़ा वर्ग को साधने में जुट गए हैं। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग समाज से नायब सिंह सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपनी चाल चल दी है। वहीं अब कांग्रेस पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए 4 दिसंबर को रोहतक के ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन करने जा रही है। 

Rohtak: 27 केंद्रों पर 16453 परीक्षार्थी देंगे एचटेट, धारा 144 रहेगी लागू​​​​​​​

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 2 व 3 दिसंबर को करवाई जा रही हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा जिले में 27 केंद्रों पर होगी। परीक्षा के तीनों सत्रों में 16,453 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। लेवल 3 की परीक्षा 2 दिसंबर व लेवल एक व दो की परीक्षा 3 दिसंबर को कराई जाएगी।

PM मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प- OP धनखड़

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि  देश के 140 करोड़ लोगों का सपना है कि भारत विकसित और सांस्कृतिक रूप समृद्ध राष्ट्र बनकर उभरे। पीएम मोदी ने हर देशवासी के सपने को साकार करने के लिए वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है।

बाढ़ से खराब हुई फसल का इसी सप्ताह मिलेगा मुआवजा, दोबारा रोपाई न कर पाने वालों के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला

हरियाणा में बाढ़ से खराब हुई फसलों के मुआवजे का इंतजार कर रहे किसानों के लिए सरकार की तरफ से अच्छे संकेत मिले हैं। बाढ़ से खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए 1.41 लाख किसान साढ़े 4 माह से इंतजार कर रहे हैं। अब सरकार किसानों को दिसंबर के पहले सप्ताह में मुआवजा देने की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले उन किसानों को राशि मिलेगी, जो दोबारा धान की रोपाई नहीं कर पाए।

कमलेश ढांडा का बड़ा एक्शन, बिजली निगम के SDO को इस वजह से किया सस्पेंड

 महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में गैर हाजिर बिजली निगम के एसडीओ (SDO) को सस्पेंड कर दिया। 

छोटूराम विश्वविद्यालय में एंट्री को लेकर छात्रों एवं सुरक्षा कर्मियों में विवाद; जमकर चली लाठी, वीडियो वायरल

मुरथल स्थित दीन बंधु छोटूराम विश्वविद्यालय में छोटूराम जयंती पर रिदम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें अन्य विश्वविद्यालय के छात्र भी प्रतिभागी के तौर पर बुलाए गए थे, लेकिन विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारियों ने छात्रों से विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर जब पहचान पत्र मांगा तो छात्र पहचान पत्र दिखाने में आनाकानी करने लगे। 

नई पहल: अब कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में ‘योग ब्रेक’ होगा अनिवार्य, सिखाए जाएंगे आसन​​​​​​​

​​राज्य के सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों के कर्मचारियों व विद्यार्थियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाना के लिए अब 5 से 10 मिनट के लिए योग ब्रेक होगा। इनमें कुछ क्रियाएं कुर्सी पर बैठे-बैठे भी हो सकेंगी तो कुछ वहीं खड़े होकर की जा सकेंगी। योग ब्रेक के पीछे मकसद है कि टीचर्स और कर्मचारियों पर काम का प्रेशर न बने और वे तनावमुक्त रहकर अपने काम पर ध्यान दे पाएं।

अलग अलग मामलों में कोर्ट ने 2 दुष्कर्मियों को सुनाई 20-20 साल कैद की सजा, ढाई वर्ष बाद मिला मासूमों को इंसाफ

जिले की फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने दुष्कर्म और अपहरण के दो अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराए गए दो लोगों को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोकेश गुप्ता की कोर्ट ने दोनों पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। दोनों मामलों में जिला उप न्यायवादी जगबीर सिंह सहरावत ने अदालत में पीड़ित पक्षों की तरफ से पैरवी की। 

जेपी दलाल के बयान की निंदा भी नहीं कर पा रहे भाजपाई, दादरी में नायब सैनी ने झाड़ा पल्ला

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा भाजपा का नया संगठन जल्द बनेगा। प्रदेशभर के सभी जिलों में नागरिक अभिनंदन कार्यक्रमों के बाद पार्टी हाईकमान से रायशुमारी करेंगे। उन्होंने कहा कि अब नई जिम्मेदारी मिली है, उनका लक्ष्य अब हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतकर पार्टी की झोली में डालना है

अधिकारी सही जांच-पड़ताल के बाद असली मालिक के नाम ही बनाएं प्रॉपर्टी आईडी: दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए है कि स्वामित्व योजना के तहत बनाई जाने वाली प्रॉपर्टी आईडी सही जांच-पड़ताल के बाद असली मालिक के नाम ही बनाएं, इसमें जो आपत्तियां आती हैं उनका पहले निवारण करें और इसके बाद ही रजिस्ट्री शुरू की जाएं। डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व विभाग का प्रभार भी है

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)​​​​​​

​​​​​​​

​​​​​​​

​​​​​​​

 

​​​​​​​

​​​​​​​

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!