Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Dec, 2023 06:37 PM

अब राजनीतिक दल पिछड़ा वर्ग को साधने में जुट गए हैं। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग समाज से नायब सिंह सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपनी चाल चल दी है। वहीं अब कांग्रेस पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए 4 दिसंबर को रोहतक के...
रोहतक(दीपक भारद्वाज): अब राजनीतिक दल पिछड़ा वर्ग को साधने में जुट गए हैं। पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्ग समाज से नायब सिंह सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपनी चाल चल दी है। वहीं अब कांग्रेस पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए 4 दिसंबर को रोहतक के ओल्ड आईटीआई ग्राउंड में पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन करने जा रही है। यह जानकारी रोहतक से विधायक भारत भूषण बत्रा एवं हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस व्हिप चीफ ने दी है। भारत भूषण ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण क्रीमी लेयर को 6 लाख से 10 लाख रुपए बढ़ाने की मांग की है। यही नहीं उन्होंने तो मौजूदा भाजपा सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया है।
क्रीमीलेयर के मुद्दे को भुनाने की तैयारी में कांग्रेस
प्रेस वार्ता में बोलते हुए विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी जातिवाद की राजनीति नहीं की है। यह केवल भारतीय जनता पार्टी का काम है। वह समाज के अधिकारों के लिए लड़ते हैं और इसी वजह से पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन बुलाया गया है। क्योंकि वे चाहते हैं कि पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर क्रीमी लेयर की लिमिट को ₹600000 से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाए। यदि यह सरकार नहीं करती है तो 2024 में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनते ही यह फैसला कांग्रेस पार्टी करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन भी किया जाएगा और पिछड़ा वर्ग से संबंधित मंत्रालय भी होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को 27% करने का भी प्रयास किया जाएगा। 4 दिसंबर को होने वाले इस पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
इससे भ्रष्ट सरकार नहीं देखाः भरत भूषण
दोहलीदार की जमीन पर सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा को जवाब देते हुए बत्रा ने कहा कि पहले सांसद महोदय दोहलीदार की जमीन का ऑर्डर पढ़ कर आए कि इस जमीन का मालिकाना हक किसने दिया था। भारतीय जनता पार्टी ने तो इस जमीन को छीनने का काम किया है। कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप तो कोई भी लगा सकता है। लेकिन उनके राजनीतिक कैरियर में आज तक इतनी भ्रष्ट सरकार कभी नहीं आई है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)