भाखड़ा नहर पर पहुंचे हिसार व फतेहाबाद के डीसी, ग्रामीण बोले- पहले सतर्क होते तो बच जाती जानें

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Feb, 2025 04:14 PM

dc of hisar and fatehabad reached bhakra canal life would have been saved

फतेहाबाद जिले में 31 जनवरी की रात रतिया के गांव सरदारेवाला के समीप नहर में हुए हादसे के बाद आखिरकार प्रशासन के उच्च अधिकारियों की नींद खुल ही गई। हादसे के चार दिन के बाद हिसार रेंज के

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले में 31 जनवरी की रात रतिया के गांव सरदारेवाला के समीप नहर में हुए हादसे के बाद आखिरकार प्रशासन के उच्च अधिकारियों की नींद खुल ही गई। हादसे के चार दिन के बाद हिसार रेंज के कमिश्नर और फतेहाबाद की डीसी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और वहां मौजूद ग्रामीणों से बात की।

हालाकिं ग्रामीणों में अब भी हादसे को लेकर रोष देखा गया। उनका कहना है कि इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन प्रशासन का कोई बड़ा जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। 

PunjabKesari

वहीं ग्रामीणों ने कमिश्नर को बताया कि नहर पर बने पुल के साथ सुरक्षा दीवार पहले से बनाई गई होती तो इस हादसे को होने से टाला जा सकता था, जिससे हादसे में 12 लोगों की हत्या को रोका जा सकता था। मौके पर पहुंचे कमिश्नर ए श्रीनिवासन ने मीडिया से बात करते हुए हादसे को दुखद बताया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि अभी सरकार की और से हादसे का शिकार हुए व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की गई है, लेकिन राजस्व विभाग की और से ऐसे मामलों में जो प्रावधान है। उसी के तहत पीड़ित परिवारों की मदद करने का सम्भव प्रयास किया जाएगा। 

यूं हुआ था हादसा

बता दें कि 31 जनवरी की रात पंजाब के फाजिल्का से शादी समारोह से लौट रही एक गाड़ी गांव सरदारेवाला के समीप नहर जा गिरी थी। गाड़ी में 14 लोग सवार थे। जिसमें 2 लोगों की जान बच गई, जबकि 12 अन्य लोग नहर के पानी के तेज बहाव में बह गए थे। राहत एवं बचाव में लगी टीमों ने 10 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं जबकि 2 लोगों तलाश अब भी जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!