Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Aug, 2025 04:39 PM

फतेहाबाद जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 79 (B) के तहत मामला दर्ज किया है।
फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले में सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऐसे 30 अकाउंट धारकों और उनके 85 फॉलोअर्स के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 79 (B) के तहत मामला दर्ज किया है।
SP सिद्धांत जैन के निर्देश पर गठित डिजिटल निगरानी टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने यह कार्रवाई की। टीम ने उन अकाउंट्स को चिह्नित किया जो लगातार आपत्तिजनक, भड़काऊ और समाज विरोधी सामग्री पोस्ट कर रहे थे। इसके अलावा अकाउंट्स पर किए गए लाइक, शेयर और कमेंट करने वालों को भी जांच के दायरे में लेकर केस दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जिन अकाउंट्स पर कार्रवाई हुई, उनमें विभिन्न गैंगों से जुड़े यूजर्स भी शामिल हैं। इनमें बच्चों गैंग और बॉक्सर गैंग के सदस्य प्रमुख हैं।
पुलिस की सख्त चेतावनी
एसपी सिद्धांत जैन ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वही कानून लागू हैं, जो समाज में हैं। भ्रामक, विवादित या समाज को बांटने वाली सामग्री को आगे न बढ़ाएं। पोस्ट करने से पहले सोचें, ताकि बाद में पछताना न पड़े।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)