Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Sep, 2025 09:09 PM

सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा शुक्रवार को फतेहाबाद के भुना इलाके पहुंचीं, जहां उन्होंने बारिश के बाद बने जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।
फतेहाबाद (रमेश कुमार) : सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा शुक्रवार को फतेहाबाद के भुना इलाके पहुंचीं, जहां उन्होंने बारिश के बाद बने जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित गांवों दहमन, खारा खेड़ी और आसपास के क्षेत्रों का भी दौरा किया तथा स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
सैलजा ने कहा कि पूरे प्रदेश में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की खबरें आ रही हैं और जनता परेशान है। उन्होंने सरकार और प्रशासन को पूरी तरह नाकाम करार देते हुए कहा कि अब तक हालात संभालने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
सीएम जनता के बीच जाकर जायजा तक नहीं लेते- सैलजा
सैलजा ने मुख्यमंत्री पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वे जनता के बीच जाकर हालात का जायजा तक नहीं ले रहे हैं। संभव है कि जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तब ही मुख्यमंत्री दौरा करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेता लगातार लोगों के बीच रहकर उनकी दिक्कतें सुन रहे हैं और हर संभव मदद कर रहे हैं।
भाजपा द्वारा कांग्रेस पर राजनीति करने के आरोपों को खारिज करते हुए सैलजा ने कहा कि जनता के साथ खड़ा होना राजनीति नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस जनता की आवाज को मजबूती से उठाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)