टावर ऑफ जस्टिस : मुख्य भवन के साथ भूमिगत पार्किंग का निर्माण होगा जल्द पूरा

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 20 May, 2025 03:28 PM

dc inspect tower of justices contruction work

निर्माणाधीन नए न्यायिक परिसर (टावर ऑफ जस्टिस) का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस परिसर में मुख्य भवन के साथ-साथ भूमिगत पार्किंग को भी विकसित किया जा रहा है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): निर्माणाधीन नए न्यायिक परिसर (टावर ऑफ जस्टिस) का कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस परिसर में मुख्य भवन के साथ-साथ भूमिगत पार्किंग को भी विकसित किया जा रहा है। डीसी अजय कुमार ने सोमवार की देर शाम अधिकारियों के साथ टावर ऑफ जस्टिस परिसर का निरीक्षण किया। इससे पहले उन्होंने अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय परिसर में पार्किंग एरिया का भी अवलोकन किया और नागरिकों को सचिवालय परिसर में मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए।

 गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।

 

अजय कुमार ने टावर ऑफ जस्टिस को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है। राज्य सरकार एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा इसके निर्माण की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। ऐसे में इस परिसर से जुड़े सभी आवश्यक कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाए। एक्सईएन चरणदीप सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस न्यायिक परिसर के मुख्य भवन में 56 कोर्ट रूम का इंफ्रा तैयार किया जा रहा है। साथ ही न्यायिक सेवाओं से जुड़ी आवश्यक सुविधाएं और व्यवस्थाएं भी इसी परिसर में विकसित होंगी। 

 

डीसी ने टावर ऑफ जस्टिस परिसर में निर्माणाधीन भूमिगत बहुमंजिला वाहन पार्किंग के निर्माण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्य भवन के साथ ही पार्किंग भी बनकर तैयार होनी चाहिए ताकि इस परिसर को जल्द से जल्द हैंडओवर किया जा सके। एक्सईएन ने पार्किंग व परिसर में विकसित की जाने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में डीसी को अवगत कराया। डीसी ने परिसर में तैयार हुए पहले कोर्ट रूम का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसीयूटी अदिति सिंघानिया, सीटीएम रविंद्र कुमार, हिपा की जॉइंट डायरेक्टर ज्योति नागपाल व संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!