Edited By vinod kumar, Updated: 19 May, 2020 11:15 PM

फरुखनगर के एक गांव के रहने वाले क्रिमिनल गैंग के सदस्य रुपयों के लेनदेन को लेकर आपस मे भीड़ गए। जिसमें एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फरुखनगर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए एक महिला...
साेहना (सतीश): फरुखनगर के एक गांव के रहने वाले क्रिमिनल गैंग के सदस्य रुपयों के लेनदेन को लेकर आपस मे भीड़ गए। जिसमें एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फरुखनगर थाना पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले के बारे में जानकारीे देेते हुए गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक व हत्यारोपी दोनों पहले भी एक हत्या के मामले में आरोपी है। रुपयों के लेनदेन को लेकर आपस में दोनों की भिड़त हो गई। जिसके बाद कार में सवार होकर जा रहे युवक को ओवरटेक कर उसकी गाड़ी के सामने गाड़ी लगाकर गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि कार सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।