पार्षद बढ़ा सकते हैं सरकार की मुश्किलें, मानदेय-भत्ता सहित विभिन्न मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

Edited By Saurabh Pal, Updated: 18 Sep, 2023 06:07 PM

councilors submitted memorandum to dc regarding various demands

सरकार के खास माने जाने वाले नगर पार्षद अपने मानदेय भत्ते सहित अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। ऐसे में मांगे पूरी न होने पर ये पार्षद सरकार के गले की फांस बन सकते हैं। आज नगर पार्षदों ने एकजुट होकर सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा है।

चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): सरकार के खास माने जाने वाले नगर पार्षद अपने मानदेय भत्ते सहित अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। ऐसे में मांगे पूरी न होने पर ये पार्षद सरकार के गले की फांस बन सकते हैं। आज नगर पार्षदों ने एकजुट होकर सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा है। वहीं मांगे पूरी नहीं होने पर ये लोग आंदोलन कर सकते हैं। दादरी में नगर पार्षदों को एकजुट होकर सरकार से मानेदय भत्ते बढ़ाने सहित कई सुविधाओं की मांग की।

नगर परिषद के वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट की अगुवाई में दादरी नगर परिषद के 21 पार्षद जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। नगर पार्षदों ने डीसी मनदीप कौर से मुलाकात करते हुए मांगों के संदर्भ में सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्षदों ने कहा कि पिछले दिनों भिवानी में प्रदेशभर के नगर पार्षदों ने एकजुट होकर दस वर्ष बाद भी मानदेय भत्ता नहीं बढ़ने, बीमा व स्वैच्छिक बजट राशि देने की मांगों पर मंथन किया गया था। उसी कड़ी में नगर पार्षदों ने ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से सुविधाएं मांगी हैं। नगर पार्षद विनोद सिंहमार व प्रतिनिधि विरेंद्र सांगवान ने संयुक्त रूप से कहा कि नगर पार्षदों ने सुविधाओं व अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानेगी तो आगामी दिनों में फिर से मीटिंग कर आगामी रणनीति को लेकर मंथन किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!