बिजली निगम पर कोरोना का कहर, 50 से 55 करोड़ रवेन्यू घटकर रह गया बस 4 करोड़
Edited By Isha, Updated: 23 May, 2020 10:48 AM

कोरोना संक्रमण के दौर हर किसी का काम प्रभावित हुआ है। इसी के साथ बिजली निगम को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की खपत तीन करोड़ यूनिट से घटकर महज 90 लाख यूनिट रह गई है। शह
बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): कोरोना संक्रमण के दौर हर किसी का काम प्रभावित हुआ है। इसी के साथ बिजली निगम को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की खपत तीन करोड़ यूनिट से घटकर महज 90 लाख यूनिट रह गई है। शहरी क्षेत्र में घरेलू बिजली की खपत भी कम हो गई है जबकि लाॅकडाउन की दिनों में गांव में बिजली की खपत बढ़ी है।
लाॅकडाउन का असर बिजली विभाग की रिकवरी पर भी पड़ा है। 90 प्रतिशत तक बिलों का भुगतान नही हो पाया है। बहादुरगढ़ में हर महीने बिजली विभाग को 50 से 55 करोड़ का रिवन्यू हासिल होता था। लेकिन अप्रैल महीने में महज चार करोड़ और मई माह में अब तक 16 करोड़ की रिकवरी ही हो पाई है।
बहादुरगढ़ बिजली विभाग के एक्सईएन रामपाल ने बताया कि साल 2019 में एक मई से 19 मई 2019 के बीच औद्योगिक क्षेत्र में 3 करोड़ 2 हजार यूनिट की खपत हुई थी लेकिन इस बार इसी अवधि में महज 90 लाख यूनिट खपत हो पाई है। मई के 19 दिनों में शहरी क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले 17 लाख यूनिट कम खर्च हुई वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 4 लाख यूनिट ज्यादा बिजली खर्च हुई है। एक्सईएन रामपाल ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते सरकार ने लोगों को 1 जून तक बिजली बिल भरने की मौहलत दी हुई है। बिजली बिलों का भुगतान नही आने से विभाग को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
Related Story

Haryana: पानी को लेकर हुआ विवाद, झगड़े में 4 घायल, 7 के खिलाफ केस दर्ज

Encounter in Panipat: विक्रम हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता: मुठभेड़ में 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 को...

बिजली विभाग के लाइनमैन और क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, निगम कर्मचारियों में हड़कंप

बिजली निगम के 201 सहायक अभियंताओं की भर्ती रद्द, हाईकोर्ट के पारदर्शी तरीके से दोबारा कराने के...

जलभराव से बचाव के इंतजाम में जुटी हरियाणा सरकरार, खर्च कर रही 528 करोड़ रूपए... बनाया ये खास प्लान

Haryana: किसानों को नहीं मिला 116 करोड़ का बीमा क्लेम, बीमा कंपनियां नहीं कर रही भुगतान...यहां...

पानीपत वासियों के लिए जरूरी खबर, आज यहां-यहां रहेगी बिजली बाधित, जानें टाइमिंग

खुद की बेटी ने किया बड़ा कांड, बेटी 50 हजार की नकदी और गहने लेकर रफूचक्कर... घर में सोए हुए थे...

Haryana: यमुनानगर में नशे में धुत पुलिसकर्मी ने तेज रफ्तार कार से मचाया कहर, 4 कारें व 2 एक्टिवा...

Roadways Bus Accident: धुंध के कारण खड़े ट्राले से टकराई रोडवेज की बस, 4 यात्री घायल