शहीदी स्मारक का निर्माण कार्य 15 अगस्त तक हो जाएगा पूरा: अनुराग रस्तोगी

Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Apr, 2024 07:30 PM

construction work of martyrdom memorial will be completed by august 15

आजादी की पहली लड़ाई के शहीदी स्मारक का सम्पूर्ण कार्य 15 अगस्त तक पूरा किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी...

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): आजादी की पहली लड़ाई के शहीदी स्मारक का सम्पूर्ण कार्य 15 अगस्त तक पूरा किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अम्बाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अम्बाला छावनी में 22 एकड़ में बनाए जा रहे आजादी की पहली लड़ाई के शहीदी स्मारक स्थल पर एक समीक्षा बैठक के दौरान दी।

समीक्षा बैठक में सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक  मनदीप सिंह बराड़ व लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। बैठक से पूर्व ,अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने शहीदी स्मारक का अवलोकन किया और स्मारक में बन रहे म्यूजियम गैलरी, मैमोरियल टावर, ऑडिटोरियम, ओपन एयर थियेटर इत्यादि कार्यों की सूक्ष्म जानकारी ली। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आर्ट वर्क से सम्बन्धित जो गैलरियां यहां पर बनाई जानी हैं, उनको निर्धारित समय अवधि के तहत शेड्यूल बनाकर तैयार करने के निर्देश दिये ताकि इस कार्य सम्बन्धी सरकार द्वारा जो भी स्वीकृति दी जानी है, उसको करवाया जा सके। उन्होंने इस मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि बैठक किये जाने का मुख्य उद्देश्य कार्य में तीव्रता लाना है।

इस दौरान सम्बन्धित एजेंसी के प्रतिनिधियों ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि आर्ट वर्क से सम्बन्धित यहां पर 21 गैलरियां बनाई जानी हैं, जिनमें से 4 की ड्राइंग तैयार कर दी गई है व 4 की ड्राइंग पर कार्य चल रहा है और इसी सप्ताह इसे पूरा कर लिया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सम्बन्धित एजेंसी को निर्देश दिये कि चार गैलरियों के निर्माण से सम्बन्धित कार्य की रूपरेखा एक सप्ताह के अंदर-अंदर तैयार करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, इसलिये सम्बन्धित एजेंसी जैसे ही गैलरियों की ड्राइंग तैयार करवाकर विभाग को जमा करवाएंगी तो विभाग द्वारा कंसल्टेंट के साथ चर्चा करके और उसका सुझाव जानकर इसे सरकार के पास अप्रूवल के लिए भेज दिया जाएगा।

शहीदी स्मारक के कार्य की प्रगति के लिये समय-समय पर समीक्षा बैठक ली जाएगी और प्रत्येक मास लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें) के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी समीक्षा बैठक करेंगे। इसी प्रकार पाक्षिक समीक्षा बैठक महानिदेशक श्री मनदीप सिंह बराड़ की अध्यक्षता में होगी तथा उच्च अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी ताकि विभिन्न एजेंसियों व विभागों से सामजस्य बनाकर कार्य की प्रगति जानकर उसमें तेजी लाई जा सके। इस मौके पर सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री मनदीप सिंह बराड़ ने भी शहीदी स्मारक से सम्बन्धित चल रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और यहां पर संबंधित अधिकारियों से जो-जो कार्य किये जा चुके हैं और जो कार्य किये जाने हैं, उनकी भी समीक्षा की। उन्होंने भी कहा कि यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और इस प्रोजेक्ट के तहत सभी कार्यों को बेहतर समन्वय के साथ समय रहते करना है।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजिनियर श्री अनिल दहिया, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री विवेक कालिया, अतिरिक्त निदेशक डा0 कुलदीप सैनी, अरुण जग्गा, अधीक्षक अभियंता नवनीत कुमार, कार्यकारी अभियंता रितेश अग्रवाल, आर्किटेक्चर रेनू के साथ-साथ डीएफआई के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!