हरियाणा: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा का रोहतक और जींद में रोड शो आज, जानें क्या रहेगा रूट

Edited By Manisha rana, Updated: 21 May, 2024 08:34 AM

haryana bjp national president jp nadda s road show rohtak and jind today

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रोहतक और जींद शहर में रोड शो करेंगे। वह रोहतक में सुबह 10 बजे से पावर हाउस चौक से आंबेडकर चौक तक रोड शो करेंगे। वहीं जींद में उनका रोड शो दोपहर 12 बजे से पुराना बस स्टेंड, झांझ गेट से शुरू होगा।

हरियाणा डेस्क : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रोहतक और जींद शहर में रोड शो करेंगे। वह रोहतक में सुबह 10 बजे से पावर हाउस चौक से आंबेडकर चौक तक रोड शो करेंगे। वहीं जींद में उनका रोड शो दोपहर 12 बजे से पुराना बस स्टेंड, झांझ गेट से शुरू होगा। इसके बाद यह रोड शो शहर के बाजार, रानी तालाब से होता हुआ गोहाना रोड तक आएगा। रोड शो को लेकर भाजपा द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं इस दौरान भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा के अलावा अन्य नेता भी शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि भाजपा ने रोहतक लोकसभा सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। राजस्थान, मध्यप्रदेश व उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों की जनसभा के बाद सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह की रैली हुई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहले ही रोहतक शहर में जनसभा करके जा चुके हैं। अब मतदान से ठीक तीन दिन पहले 21 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो होगा। इसके लिए पार्टी ने ड्यूटी तय कर दी है। वह रोहतक में भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा और जींद में सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ाैली के लिए वोट की अपील करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!