विधानसभा सत्र: भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के बयान पर हुड्डा सहित कांग्रेसी विधायक उखड़े नजर आऐ

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Nov, 2024 02:54 PM

congress mlas including hooda were seen upset over the statement

हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन जैसे ही राज्यपाल के अभी भाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा के सफ़ीदों के विधायक रामकुमार गौतम के बयान पर हुड्डा सहित कांग्रेस विधायक आमने-सामने आ गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष  हरविंदर कल्याण ने भी राम कुमार गौतम को नसीहत...

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन जैसे ही राज्यपाल के अभी भाषण पर चर्चा के दौरान भाजपा के सफ़ीदों के विधायक रामकुमार गौतम के बयान पर हुड्डा सहित कांग्रेस विधायक आमने-सामने आ गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष  हरविंदर कल्याण ने भी राम कुमार गौतम को नसीहत दी। 

गौतम ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि जिस दिन मैंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की, उसी दिन घोषणा कर दी थी कि कम से कम 50 सीट जीतकर भाजपा सत्ता में वापस आएगी और नया विषय में मुख्यमंत्री बनेंगे एक और भाजपा पार्टी दूसरी ओर हुड्डा कांग्रेस मैदान में थी। कांग्रेस पार्टी तो थी ही नहीं। उन्होंने कहा कि हाल की हुड्डा मेरे दोस्त हैं जिस पर तुरंत स्पीकर ने कहां की आपकी दोस्ती बनी रहे। लेकिन उसके बाद जैसे ही गौतम का संबोधन आगे बढ़ा तो उन्होंने हुड्डा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि आप व्यक्ति अच्छे हो आपकी रगों में स्वतंत्रता सेनानी का खून है। आपके 10 वर्षों के शासन में अपने अच्छी सरकार नहीं चलाई और मैं आपका कभी भी हिमायती नहीं हूं। 

उन्होंने कहा कि जब गांव में जाते हैं और पूछते हैं कि हुडा राज में गांव में कितने बच्चे लगे, तो लोग कहते हैं कि कोई नहीं लगा। जबकि खट्टर के समय में जिस भी गांव में जाओ वहां से ही आवाज आती है कि 60-70 बच्चें हमारे गांव के लगे हैं। उन्होंने कि कांग्रेस ईवीएम को दोष ना दो आप आते हो तो ईवीएम ठीक है। अगर सट्टा बाजार और एग्जिट पोल यह ना दिखता कि कांग्रेस आ रही है तो आपकी 37 सीटें भी नहीं आती। मनोहर राज में जाटों के काबिल बच्चे भी लगे, जबकि अन्य समाज के काबिल बच्चों को बिना किसी प्रचार करती की नौकरी मिली है।

राहुल गांधी और शैलजा को लेकर कही गई बात के बाद जैसे ही विधानसभा में विवाद हुआ। उसके तुरंत बाद विधानसभा अध्यक्ष ने भी रामकुमार गौतम को टोकते कते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक सभा नहीं है आप डेकोरम बनाकर रखें। उसके तुरंत बाद गौतम कहता है कि तेरी भी तारीफ कर देता हूं कितनी सुन। वहीं भूपेंद्र हुड्डा जहां उनसे नाराज दिखे वहीं उनकी बातों पर मुस्कुराते भी रहे। उन्होंने कहा कि इनका कुछ पता नहीं कब क्या कह दें। 

सफीदों के अलावा नारनौंद के विधायक की भूमिका में भी दिखे गौतम। भले ही इस बार दादा रामकुमार गौतम सफीदों विधायक बने हैं। इसके बावजूद भी उनका नारनौंद प्रेम कम नहीं हुआ। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष दोनों हलकों की समस्याएं रखी।

विधानसभा में पूरी तरह छाई रहे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तीसरी पारी के रूप में करनाल से सांसद चुने जाने के बाद अब केंद्र में ऊर्जा शहरी निकाय और आवास जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। राज्यपाल के अभिभाषण पर भाजपा की ओर से जितने भी सदस्यों द्वारा अपना संबोधन दिया गया सभी ने प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार आने पर मनोहर लाल की नीतियों को सराहते हुए कहा कि यह उन्हीं की देने है कि प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार आई।

प्रधानमंत्री बहुत ही मजबूत और दूरदर्शी आदमी

रामकुमार गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक अलग ही व्यक्तित्व के इंसान हैं। जिनके नेतृत्व में भारत का पूरी दुनिया में डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी ने एक झटके में धारा 370 को उखाड़ फेंका इसके अलावा देश के कण-कण के जनमानस में बसे भगवान श्री राम भव्य मंदिर बनवाने का काम किया। हरियाणा में तो हर इंसान की रग रग में राम बसे हुए हैं। ताई राम-राम ,चाचा राम राम, दादा राम राम का संबोधन करके ही व्यक्ति अपनी बात शुरू करता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!