बैठक लेने पहुंचे अनूप धानक पर ही शिकायतकर्ता ने लगा डाला भ्रष्टाचार का आरोप, मंत्री ने कहा - एफिडेविट लाओ तो होगी कार्रवाई

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 26 Oct, 2023 05:34 PM

complainant accused anup dhanak of corruption when he came to take meeting

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे श्रम मंत्री अनूप धानक पर शिकायतकर्ताओं ने उन पर व जजपा-भाजपा गठबंधन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए...

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे श्रम मंत्री अनूप धानक पर शिकायतकर्ताओं ने उन पर व जजपा-भाजपा गठबंधन पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए। मीटिंग के दौरान शिकायतकर्ता और मंत्री अनूप धानक के बीच काफी बहस भी हुई, तो मंत्री ने एफिडेविट व दस्तावेज पेश करने पर कार्रवाई की बात कही। हालांकि इस दौरान तीन पुराने मामलों सहित 20 मामले सुनवाई के लिए रखे गए थे जिनमें से 10 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया गया और बाकी मामलों के निदान बारे अधिकारियों को निर्देश दिए।

दादरी के लघु सचिवालय में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में बिजली, पानी, जनस्वास्थ्य व पुलिस सहित कई विभागों से संबंधित लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। मीटिंग में विधायक सोमबीर सांगवान के अलावा जिला के आला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एडवोकेट संजीव तक्षक ने मंत्री के समक्ष आरोप लगाते हुए कहा कि माइनिंग, ओवरलोडिंग सहित श्रम विभाग के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और मंथली लेते हैं। उन्होंने श्रम मंत्री पर भी भ्रष्टाचार में शामिल होने की बात कही तो काफी बहस भी हुई। हालांकि बाद में मंत्री ने दस्तावेजों व एफिडेविट देने पर कार्रवाई की बात कही।

श्रम मंत्री अनूप धानक ने मीडिया से बात करते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों को नकारते हुए कहा कि आरोप कोई भी लगा सकता है। कहा कि अगर आरोप सिद्ध होंगे तो कार्रवाई करेंगे। वहीं कहा कि गांवों में पंचायती जमीन पर कब्जा करने वालों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी इस बारे अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। धानक ने भाजपा-जजपा गठबंधन को ठोस गठबंधन बताते हुए कहा कि हरियाणा में गठबंधन की सरकार चली है और आगे भी चलाएंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!