Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Apr, 2025 02:28 PM

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस ने चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा को विधायकों सहित नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है और सेक्टर 3...
डेस्कः नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस ने चंडीगढ़ में प्रदर्शन किया। हरियाणा कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस नेताओं ने ईडी कार्यालय की तरफ कूच किया था। इस कूच में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत तमाम कांग्रेस के सांसद विधायक और नेता पैदल मार्च करके आगे बढ़ रहे थे। लेकिन चंडीगढ़ पुलिस ने बेरीकेटिंग लगाकर कांग्रेस के नेताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस दौरान पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा को विधायकों सहित नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है और सेक्टर 3 थाने ले जाया गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)