Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Apr, 2025 02:18 PM
आज सुबह से ही नगर निगम द्वारा मदन पुरी रोड को ही जाम कर दिया गया है। यहां पिछले करीब 15 दिन से सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा था। यह काम रोड के एक तरफ किया जा रहा था, लेकिन आज सुबह दोनों ओर की सड़क एक साथ तोड़ दी और यहां पूरी तरह से जाम लग गया...
गुड़गांव, (ब्यूरो): आज सुबह से ही नगर निगम द्वारा मदन पुरी रोड को ही जाम कर दिया गया है। यहां पिछले करीब 15 दिन से सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा था। यह काम रोड के एक तरफ किया जा रहा था, लेकिन आज सुबह दोनों ओर की सड़क एक साथ तोड़ दी और यहां पूरी तरह से जाम लग गया जिसके कारण वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, हर बार बरसात में प्रताप नगर एरिया पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है। इसके कारण लोग घर पर ही कैद हो जाते थे। इस समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम ने करीब 15 दिन पहले यहां सीवर लाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया। इसके लिए प्रताप नगर की गली के अंदर से खुदाई शुरू करते हुए मदन पुरी रोड पर खुदाई जेसीबी की मदद से की जा रही थी। कल रात को खुदाई के दौरान यहां से गुजर रही पानी की मुख्य लाइन टूट गई। इस लाइन की मरम्मत करने के लिए सड़क के दूसरी ओर भी खुदाई करनी पड़ी जिसके कारण पटौदी चौक से न्यू कॉलोनी जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। यहां खुदाई शुरू की तो बिजली निगम की 11 हजार केवी की लाइन ने भी कार्य रोक दिया जिसके बाद नगर निगम कर्मचारियों ने जेसीबी को छोड़कर मैनुअल तरीके से खुदाई करनी शुरू कर दी।
नगर निगम कर्मचारियों की मानें तो प्राथमिक तौर पर पानी की लाइन की मरम्मत की जाएगी जिसके बाद सीवर की लाइन डालने का कार्य दोबारा शुरू किया जाएगा। अचानक लाइन टूटने के कारण खुदाई कर दूसरी तरफ की रोड को बंद करना पड़ा है। आज रात तक यह कार्य पूरा हो जाएगा जिसके बाद वाहनों का आवागमन दोबारा सुचारू हो जाएगा।