ताऊ देवीलाल पर अभद्र टिप्पणी करना युवती को पड़ा महंगा, INLD ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Apr, 2025 04:37 PM

panipat girl insult on tau devi lal jyoti mental post instagram update

पानीपत में एक युवती की चौधरी देवी लाल को लेकर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ा। इसको लेकर इंडियन नेशनल लोक दल के पदाधिकारियों ने पानीपत उपपुलिस अधीक्षक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में एक युवती की चौधरी देवी लाल को लेकर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ा। इसको लेकर इंडियन नेशनल लोक दल के पदाधिकारियों ने पानीपत उपपुलिस अधीक्षक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बता दें ज्योति मैंटल नामक युवती ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो पोस्ट कर पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की प्रतिमा के सामने चौधरी देवी लाल को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। 

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता ने कहा कि किसान यूनियन चौधरी देवी लाल को आदर्श के रूप में देखती है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति चौधरी देवी लाल के खिलाफ उंगली उठाने का काम करेगा या टीका टिप्पणी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। 

युवती ने चौटाला परिवार से मांगी माफी

वहीं, ज्योति मैंटल नामक युवती ने इंस्टा पर चौधरी देवी लाल को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के बाद माफी मांगी। युवती ने एक वीडियो पोस्ट कर 36 बिरादरी से माफी मांगी है। ज्योति मैंटल नामक युवती ने एक वीडियो में कह रही है कि आज मैं देवीलाल पार्क में गई थी। चौ. देवीलाल जी की मूर्ति के सामने मैंने एक वीडियो बनाई थी। उस वीडियो में कुछ अपशब्द निकल गए हैं, तो मैं इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। चौटाला परिवार से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। मैं भविष्य में दोबारा ऐसी कोई गलती नहीं करूंगी। ताऊ देवीलाल के पड़ पोते कर्ण चौटाला से मेरी बात नहीं हो पाई है। मेरी सुबह बात होगी तो उनसे भी हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!