Edited By Isha, Updated: 30 Aug, 2025 06:20 PM

पानीपत पुलिस जहा जिले को नशामुक्त करने का दावा कर रही है वही दूसरी तरफ समालखा का एक पार्षद शहर मे खुलेआम शराब व सूखा नशा बिकने का दावा कर रहा है। वार्ड 8 से पार्षद विनोद वाल्मीकि ने बताया सफाई कार्य का
समालखा (विनोद लाहोट): पानीपत पुलिस जहा जिले को नशामुक्त करने का दावा कर रही है वही दूसरी तरफ समालखा का एक पार्षद शहर मे खुलेआम शराब व सूखा नशा बिकने का दावा कर रहा है। वार्ड 8 से पार्षद विनोद वाल्मीकि ने बताया सफाई कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक मनमोहन भड़ाना के प्रतिनिधि शारीक को अवगत कराते हुए कहा कि उनके वार्ड में कुछ लोग खुले आम सूखा नशा बेच रहे है।
जगह जगह गांजा पत्ती, सुल्फा और चिट्टा बिक रहा है। जिसकी शिकायत सीएम तक भी भेजी जा चुकी है। इसके बावजूद किसी पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही। बल्कि लोग उनकी जान के दुश्मन बन गए है। पार्षद विनोद वाल्मीकि ने बताया कि उनके वार्ड में नशे के इंजेक्शन, गांजा पत्ती, सुल्फा और चिट्टा बेचा जा रहा है।नशे के कारोबार कुछ प्रभावशाली व तथाकथित समाजसेवियो के संरक्षण मे किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि एक तरफ सरकार नशा मुक्त अभियान चला रही है,वही पानीपत पुलिस का एंटी नारकोटिक्स सेल भी नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाकर शिक्षण संस्थानो मे जाकर स्कूली बच्चो को नशा न करने की स्पथ दिलाई जा रही है। मगर पार्षद की माने तो धरातल पर नजारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है। समालखा में अवैध तरीके से शराब की सप्लाई हो रही है। शाम होते ही लोग शराब की सप्लाई देना शुरू कर देते है। शराब पीने के बाद युवा लड़ाई झगडे करते है और आमजन को परेशान करते है। अगर जल्द ही अवैध तरीके से सूखा नशा बेचने वालों पर नकेल नहीं कसी तो आज का युवा नशे की तरफ बढ़ेगा। प्रशासन को जल्द ही सख्त कदम उठाते हुए ऐसे लोगों पर कार्यवाही करनी चाहिए।
इस संदर्भ मे समालखा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि अनाज मंडी में एंटी नारकोटिक्स की स्पेशल टीम बैठी हुई है। जिसका काम एंटी नारकोटिक्स से संबंधित होने वाले अपराध को रोकने का काम है। फिर भी उनके संज्ञान मे अभी ये मामला आया है इसकी जांच की जाएगी तथा नशा बेचने वालो को बक्शा नही जाएगा।
वही नशा मुक्ति अभियान के जिला नोडल अधिकारी व समालखा डीएसपी नरेंद्र कादियान ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति सूखा नशा बेच रहा है तो उसके खिलाफ गुप्त सूचना देकर कार्यवाही करवा सकते है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए समय समय पर उनकी तरफ से नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है।