यमुनानगर में अत्याधुनिक तकनीक का होगा प्लांट, प्रदूषण भी होगा कम- ऊर्जा मंत्री

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 09 Apr, 2025 09:09 PM

yamunanagar will have a state of the art plant pollution reduced

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि यमुनानगर में 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट स्थापित की जाएगी क्योंकि यह अत्याधुनिक तकनीक है और इससे प्रदूषण भी कम होगा।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि यमुनानगर में 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट स्थापित की जाएगी क्योंकि यह अत्याधुनिक तकनीक है और इससे प्रदूषण भी कम होगा। आज यमुनानगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में प्रस्तावित दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेने उपरांत पत्रकारों से बातचीत की रहे थे। निरीक्षण से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों की बैठक ली व प्रबंधों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  

आज के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 अप्रैल को दीनबंधु छोटूराम थर्मल प्लांट की 800 मेगावाट क्षमता की तीसरी यूनिट का शिलान्यास करने यमुनानगर पहुंच रहे हैं। इससे प्रदेश में बिजली बनाने की क्षमता में वृद्धि होगी। इस यूनिट के स्थापित होने से प्रदेश को काफी फायदा होगा।

3 थर्मल प्लांट की और तैयारी- विज

उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक प्लांट खेदड़ व दो प्लांट पानीपत में लगाने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। इन थर्मल यूनिटों से हमारी बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और बाहर से बिजली लेने की निर्भरता कम होगी। बिजली के दामों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिजली के दामों में 300 यूनिट तक वाले उपभोक्ताओं के लिए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है यदि वर्ष 2014 से देखा जाए तो उससे 72% कम बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि 15 से 20 पैसे की बढ़ोतरी हुई है जो कि ज्यादा नहीं है।

हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों के हड़ताल के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "मेरे पास जितने भी विभाग हैं उन सबके कर्मचारियों की मैं समस्या सुनता रहता हूं और इन कर्मचारियों की यथासंभव सहायता भी मेरे द्वारा की जाती है जबकि रोडवेज के कर्मचारियों की ऐसी कोई समस्या मेरे सामने नहीं आई है"। हैप्पी कार्ड के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हैप्पी कार्ड का लाभ लोगों को मिल रहा है। रैली स्थल की जमीन लेने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री की रैली का किया निरीक्षण - विज

उन्होंने कहा कि आज अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं और प्रबंधों की जांच व निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया है और मैंने देखा कि एक-एक बिंदु पर बारीकी से काम किया जा रहा है.। उन्होंने पत्रकारों का जवाब देते हुए कहा कि मैंने आज विभिन्न निर्देश अधिकारियों को दिए हैं क्योंकि पिछले 40 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने ऐसी बहुत सारी रेलिया/आयोजन देखे हैं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान मेरे ध्यान में जो भी बात आई मैंने वह सब अधिकारियों से साझा की है।

विज ने अधिकारियों को कार्यक्रम में आने वाली जनता के लिए पीने के पानी, शौचालय,पार्किंग स्थल, सुरक्षा एवं बैठने की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पीएम रूट प्लान, वीआईपी टॉयलेट, मीडिया सेंटर की व्यवस्था व मीडिया सेंटर में स्थापित किए जाने वाले उपकरणों, मंच पर बैठने की व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर विस्तार से अधिकारियों से चर्चा की।

यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट का किया निरीक्षण- विज

इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ यमुनानगर में स्थापित थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण भी किया और वहां की तकनीक के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर अधिकारियों ने उन्हें थर्मल पावर प्लांट में बिजली उत्पादन के संबंध में पूर्ण रूप से जानकारी दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!