कृषि मंत्री ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में शिकायतकर्ता को निकाला बाहर, बोले- गुंडा है क्या...

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 15 Apr, 2025 08:28 PM

agriculture minister threw out complainant inmeeting of grievances committee

दादरी में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में ओवरलोडिंग व अवैध खनन मामले में एक शिकायतकर्ता द्वारा अधिकारियों पर आरोप लगाये और पूरे मामले को लेकर सवाल भी उठाये। बैठक में डीसी, एसपी ने भी गरीमा में रहने की नसीहत दी तो शिकायतकर्ता कहता रहा कि ये तरीका सही नहीं...

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : दादरी में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में ओवरलोडिंग व अवैध खनन मामले में एक शिकायतकर्ता द्वारा अधिकारियों पर आरोप लगाये और पूरे मामले को लेकर सवाल भी उठाये। बैठक में डीसी, एसपी ने भी गरीमा में रहने की नसीहत दी तो शिकायतकर्ता कहता रहा कि ये तरीका सही नहीं है। इस दौरान हुए हंगामे के बीच कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शिकायतकर्ता को कहा कि बाहर करो इसे, ये गुंडा है क्या। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने शिकायतकर्ता को बैठक से बाहर निकाल दिया।

PunjabKesari

बता दें कि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मंगलवार को चरखी दादरी में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व निर्धारित 15 परिवादों पर सुनवाई की। जिनमें से 6 का मौके पर ही निपटारा किया गया वहीं 4 का शीघ्र समाधान करने के लिए समय दिया गया है जबकि 5 को अगली बैठक के लिए पेंडिग रखा गया है। बैठक के दौरान ओवरलोडिंग, टूटी सड़कें, अतिक्रमण, बैंक, शिक्षा विभाग, नगर योजनाकार विभाग, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग आदि से जुड़े हुए 15 परिवार रखे गए थे। पूर्व निर्धारित परिवादों पर सुनवाई करने के बाद मंत्री ने दूसरी शिकायतों पर भी सुनवाई की। इनमें से कुछ मामले तो बिल्कुल शांतिपूर्वक निपट गए जबकि कुछ मामलों पर काफी गहमागहमी देखने को मिली। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का तय समय में समाधान बारे निर्देश दिये।

ओवरलोडिंग पर नाके लगाकर कसेंगे नकेल- कृषि मंत्री

PunjabKesari

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने मीडिया से बात करते हुए माना कि ओवरलोडिंग के मामले ज्यादा हैं तो नाके लगाकर नकेल कसेंगे। कहा कि पीएम मोदी का हरियाणा दौरा के बाद विकास को नई गति मिलेगी। दीपेंद्र हुड्‌डा के पीएम मोदी द्वारा दोनों प्रोजेक्ट कांग्रेस राज में लाने की बात पर कहा कि जिसका भी राज होगा वो विकास तो करेगी ही, कांग्रेस की बजाये भाजपा के राज में विकास कई गुना हुआ है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के रजिस्ट्रेशन व फर्जीवाड़ा मामले की शिकायत पर कहा कि इसको रोकने के लिए खामियों को दूर किया जाएगा। 

तेल मील संचालकों पर होगी कार्रवाई- कृषि मंत्री 

वहीं मंडियों की बजाये सीधे तेल मील संचालकों द्वारा सरसों खरीद मामले में कहा कि फाल्ट जरूर है, शिकायत मिलते ही तेल मील संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। विनेश फोगाट मामले में मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार बेटियों के लिए बेहतर कर रही है और सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए धरातल पर योजनाएं लागू की हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!