Edited By Manisha rana, Updated: 16 Apr, 2025 03:27 PM

अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस एक्टिव मोड़ में आ गई है। अब हरियाणा पुलिस और हाईटेक होगी।
हरियाणा डेस्क : अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस एक्टिव मोड़ में आ गई है। अब हरियाणा पुलिस और हाईटेक होगी। हरियाणा को 4 हाईटेक वैन मिली हैं, जिन्हें फरीदाबाद, गुरुग्राम, पंचकूला और सोनीपत भेजा गया है। अपराध करने के बाद पुलिस अपराधियों तक जल्द पहुंच सकेगी। इसमें उनकी मदद हाईटेक फोरेंसिक वैन करेगी।
आपको बता दें कि गृह मंत्रालय के माध्यम से पुलिस को राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय गांधीनगर गुजरात से फोरेंसिक जांच वैन मिली है। वैन में कई तकनीकें है। इससे घटनास्थल पर ही साक्ष्यों की जांच कर प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की जा सकेगी। इस फोरेंसिक लैब वाहन में ड्रग डिडक्शन किट, विस्फोटक किट, फिंगर प्रिंट किट, फुट प्रिंट किट, डीएनए किट, फ्रिज, जेनरेटर, वीडियो कैमरा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस लैब वाहन के माध्यम से किसी भी आपराधिक घटना होने पर मौके पर ही प्राथमिक जांच की जा सकेगी। इस वैन में दोनों तरफ कैमरे लगाए गए हैं। ऐसे में जब वैन अपराध स्थल पर पहुंचेगी तो कैमरा रिकॉर्डिंग शुरू कर देगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)