किराया न दे सका किराएदार, मकान मालिक को भेजी Video... और कर लिया Suicide

Edited By Isha, Updated: 17 Apr, 2025 05:58 PM

tenant could not pay the rent committed suicide

कोसली की भागल बस्ती में देर रात एक युवक ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कोसली की भागल बस्ती निवासी 43 वर्षीय हरकिशन अपनी मां, पत्नी

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): कोसली की भागल बस्ती में देर रात एक युवक ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कोसली की भागल बस्ती निवासी 43 वर्षीय हरकिशन अपनी मां, पत्नी, बेटी और तीन बेटों के साथ पिछले 4 वर्षों से रेवाड़ी किराए  पर रहता था। कंपनी छूटने के बाद हरिकिशन बेरोजगार हो गया जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। 

रेवाड़ी के भजन का बाग मोहल्ला में वह पिछले डेढ़ वर्ष से रह रहा था सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन पिछले 4 महीनों से कंपनी छूटने के बाद वह बेरोजगार हो गया था। मकान मालिक दिनेश अग्रवाल उसपर कियारा देने का लगातार दबाव बना रहा था। मकान का किराया करीब साढ़े 5 हजार रुपए महीना था। बेरोजगार होने के बाद घर खर्च मुश्किल से चल रहा था ऐसे में मकान का किराया चुकाना उसके लिए मुश्किल हो गया था, लेकिन मकान मालिक लगातार उसपर कियारा देने का दवाब बना रहा था। 

 

हरिकिशन मकान मालिक दिनेश को किराए के रुपए लाने की कहकर अपने गांव कोसली आ गया। देर रात करीब 10:00 बजे उसने अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाया और सुसाइड नोट लिखकर उसकी फोटो खींचकर मकान मालिक दिनेश अग्रवाल को व्हाट्सएप कर दिया।

 

इससे पहले दिनेश ने हरिकिशन को रुपए के लिए फोन भी किया था उसके बाद ही हरिकिशन ने यह कदम उठाया। हरिकिशन ने अपने घर के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोसली पुलिस ने मोबाइल फोन से सुसाइड नोट बरामद किया और हत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं में मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है। 

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!