Edited By Deepak Kumar, Updated: 16 Apr, 2025 08:33 PM

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड में जींद सर्कल के सुपरिटेंडेंट सुपरिटेंडेंट इंजीनियर हरि दत्त को फोन किया था, लेकिन अधिकारी ने फोन नहीं उठाया था। इसके बाद ढांडा ने इसकी शिकायत बिजली मंत्री अनिल विज से की, जिसके...
डेस्कः हरियाणा में मंत्री का फोन न उठाना अधिकारी को भारी पड़ गया। दरअसल, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड में जींद सर्कल के सुपरिटेंडेंट सुपरिटेंडेंट इंजीनियर हरि दत्त को फोन किया था, लेकिन अधिकारी ने फोन नहीं उठाया था। इसके बाद ढांडा ने इसकी शिकायत बिजली मंत्री अनिल विज से की, जिसके बाद विज ने फौरन एक्शन लिया और अधिकारी को संस्पेड करने का आदेश जारी कर दिया। बता दें सुपरिटेंडेंट इंजीनियर की पहले भी इस तरह की शिकायतें मंत्री को मिल चुकी थी। ऐसे में अब मंत्री ढांडा का फोन न उठाने पर अधिकारी पर गाज गिर गई।
आपको बता दें कि अनिल विज यानी 'गब्बर' अधिकारियों की लापरवाही को लेकर सख्त एक्शन लेने के लिए जाने जाते हैं और उन्हीं के विभाग के अधिकारी की इस लापरवाही को वह कैसे बर्दाश्त करते। मंत्री विज की इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)