Edited By Manisha rana, Updated: 18 Apr, 2025 08:11 AM

फतेहाबाद के रतिया इलाके में वीरवार को अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया गया।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद के रतिया इलाके में वीरवार को अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया गया। पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कैंटीन का उद्घाटन किया।

इस दौरान सुनीता दुग्गल ने कहा कि देश का किसान और मजदूर कड़ी मेहनत करते हैं। किसानों और मजदूरों को कम पैसे में भरपेट और पौष्टिक खाना मिल सके। इसके लिए सरकार ने अटल कैंटीन की योजना शुरु की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले फतेहाबाद में यह कैंटीन मजदूरों और किसानों को मात्र 10 रुपए में भरपेट खाना मुहैया करवा रही है और आज रतिया में इसकी शुरुआत की गई। इस कैंटीन का लाभ किसानों और मजदूरों को जरूर होगा।
वहीं सुनीता दुग्गल ने गेहूं की फसल खरीद को लेकर कहा कि सरकार इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई तकलीफ या परेशानी न हो। मंडी में उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं मिलें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)