Edited By Manisha rana, Updated: 26 Oct, 2024 11:57 AM
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के तीन नंबर इलाके में स्थित कल्याणपुरी चौक पर एक बस में आग लग गई। गनीमत यह रही कि समय रहते चालक को इसकी भनक लग गई और चालक ने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के फरीदाबाद जिले के तीन नंबर इलाके में स्थित कल्याणपुरी चौक पर एक बस में आग लग गई। गनीमत यह रही कि समय रहते चालक को इसकी भनक लग गई और चालक ने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
बस के अंदर बैठे युवक सुदीप ने बताया कि वह पलवल के दूधौला स्थित विशाल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में काम करते हैं। बस कंपनी की है जो रोजाना की तरह वर्करों को लेने के लिए आती है। बस कल्याणपुरी चौक पर आई थी जिसमें लगभग 7/ 8 वर्कर बैठे थे, लेकिन तभी बस के इंजन से धुआं उठने लगा। उसके बाद बस चालक ने उसमें पानी मारा, लेकिन पानी मारते ही उसमें आग निकलने लगी। इसके बाद आसपास के लोग भी पानी लेकर दौड़े लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
सुदीप ने बताया कि जब बस में धुआं निकला तब उसमें लगभग आठ कर्मचारी बैठे थे और देखते ही देखते बस में आग की लपटें निकलने लगी और पूरी बस धुएं से भर गई। इसके बाद सभी ने बस से उतरकर अपनी जान बचाई। सुदीप के मुताबिक यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था जो कि चालक की सूझबूझ, आसपास के लोगों की मदद और समय पर फायर ब्रिगेड के आने के चलते टल गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)