Edited By Manisha rana, Updated: 19 Jul, 2025 02:59 PM

यमुनानगर जिले के छछरौली में बिजली बोर्ड ऑफिस में कोबरा सांप घुसने से हड़कंप मच गया।
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के छछरौली में बिजली बोर्ड ऑफिस में कोबरा सांप घुसने से हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना वन्य जीव प्राणी विभाग को दी। वन्य जीव प्राणी विभाग की तरफ से रेस्क्यू टीम भेज कोबरा को पकड़ कलेसर नेशनल पार्क में छोड़ दिया गया है।
सामान के बीच बैठा था कोबरा सांप
बिजली बोर्ड में कार्यरत जेई संतोष ने बताया कि सुबह जब वह ऑफिस पहुंचे तो एक गांव का ट्रांसफार्मर बदलना था। ऑफिस के स्टोर रूम में सामान लेने के लिए गए तो सामान के बीच कोबरा सांप बैठा हुआ था। गनीमत रही कि सांप ने किसी को काटा नहीं। कोबरा देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। ऑफिस में कोबरा होने की सूचना वन्यजीव प्राणी विभाग को दी गई। सूचना पर वन्य जीव प्राणी विभाग ने एक रेस्क्यू टीम को भेजा था और उसकी टीम ने मौके पर पहुंच कोबरा को रेस्क्यू कर लिया है।
लगभग 8 फीट से ज्यादा है कोबरे की लंबाई
रेस्क्यू टीम के कर्मचारी सुरेश ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति का सांप है जो कि इस क्षेत्र में बहुत कम पाया जाता है। यह सांप बरसात के दिनों में नदी में बहकर जंगलों से आबादी की तरफ आ जाता है और खेतों में पानी भरा होने के कारण यह सुरक्षित स्थान की तलाश में यहां पर पहुंच गया होगा। कोबरा को रेस्क्यू कर लिया गया है और उसे कलेसर नेशनल पार्क में छोड़ दिया गया है। रेस्क्यू किए गए कोबरा की लंबाई लगभग 8 फीट से ज्यादा है। यह कोबरा सांप बहुत ही जहरीला होता है। इसलिए जनता से अपील है कि बरसात के मौसम में घरों में बने स्टोर पार्क आदि में ध्यान से काम करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)