Edited By Isha, Updated: 08 Mar, 2025 07:32 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी ड्यूटी में तैनात एक आईपीएस पर डांट फटकार लगाई और कार्रवाई करने तक की बात कह दी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आईपीएस की क्लास लगाते हुए कहा
ऱोहतक(दीपक): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी ड्यूटी में तैनात एक आईपीएस पर डांट फटकार लगाई और कार्रवाई करने तक की बात कह दी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आईपीएस की क्लास लगाते हुए कहा कि जब तक "मैं यहां से जाना नहीं" नहीं तो कार्रवाई कर दूंगा।
उन्होंने कहा कि जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है जिसे निभाना हमारा कर्तव्य है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ में तीन दिवसीय वार्षिक मेले में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। बाबा मस्तनाथ मठ के महंत राजस्थान की तिजारा विधानसभा सीट से विधायक बाबा बालक नाथ है। मु
ख्यमंत्री से मिलने के लिए अपनी शिकायत लेकर हेलीपैड पर लोग पहुंचे थे ऐसे में पुलिस के खिलाफ काफी शिकायत थी और आईपीएस वाई वी आर शशि शेखर अचानक मुख्यमंत्री को छोड़कर कहीं दूसरी तरफ चले गए। जिसके चलते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करीबन 10 मिनट तक वही खड़े होकर इंतजार करते रहे ।इस दौरान उन्होंने आईपीएस के खिलाफ कार्रवाई करने तक की बात कह दी।
उन्होंने कहा मैंने कितनी बार कहा है "जब तक मैं यहां से न हिलु तब तक यहां से जाना नहीं" तभी आईपीएस YVR शशि शेखर की बोलती बंद हो गई।