भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी के बयान पर रेनू भाटिया ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- मिसेज हुड्डा पहले अपने मुख्यमंत्री पति के दौर को देखें

Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Sep, 2025 06:34 PM

renu bhatia reacted to bhupendra hooda wife statement on haryana law and order

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रेनू भाटिया ने कहा, “मिसेज हुड्डा वर्तमान सरकार की कानून व्यवस्था की आलोचना करने के बजाय अपने पति के मुख्यमंत्री...

झज्जर (दिनेश मेहरा) : महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे प्रदेश में महिला आयोग की टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इसी कड़ी में, मंगलवार को हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया झज्जर जिले के दौरे पर रहीं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने सबसे पहले शहर में स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया, इसके बाद महिला थाने का दौरा किया। महिला थाने में पहुंचने पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

थाने में उपस्थित फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद श्रीमती भाटिया ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने में आने वाली महिलाओं की शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर उन्होंने युवतियों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं हर लड़की को यह संदेश देना चाहती हूं कि वे किसी भी रिश्ते में बहुत सोच-समझकर कदम रखें। रिलेशनशिप या तो होता है या नहीं होता, बीच का कोई रास्ता नहीं होना चाहिए। कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से पुरुष बहलाने-फुसलाने की कोशिश करते हैं, शादी या दोस्ती के नाम पर रिश्ते बनाते हैं। इसलिए किसी भी प्रकार की मित्रता करने से पहले उनकी पूरी छानबीन करें, उनका पृष्ठभूमि और व्यवहार समझें। दोस्ती करना गलत नहीं है, लेकिन दोस्ती के नाम पर लिव-इन रिलेशन में आना सही नहीं है।”

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रेनू भाटिया ने कहा, “मिसेज हुड्डा मुझसे वरिष्ठ हैं और मैं उनका पूरा सम्मान करती हूं, लेकिन यदि वे वर्तमान सरकार की कानून व्यवस्था की आलोचना करने के बजाय अपने पति के मुख्यमंत्री काल (10 वर्षों) में कानून व्यवस्था को देखें, अगर उस समय सुधारतीं, तो यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक प्रयास होता। महिला शक्ति को पहले अपने घर से जागरूकता की शुरुआत करनी चाहिए।”

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!