Edited By Mohammad Kumail, Updated: 01 Jun, 2023 04:11 PM

शहर में चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा पुलिस के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान दुकानों से 5 नाबालिग बच्चे रेस्क्यू करवाये गए। पुलिस का कहना है बच्चों को रेस्क्यू करवा लिया गया है...
अंबाला (अमन कपूर) : शहर में चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा पुलिस के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान दुकानों से 5 नाबालिग बच्चे रेस्क्यू करवाये गए। पुलिस का कहना है बच्चों को रेस्क्यू करवा लिया गया है। अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू करवाने के लिए वीरवार को अंबाला में चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान दुकानों पर छोटे बच्चे काम करते मिले। जिन्हें चाइल्ड हेल्प लाइन व पुलिस ने रेस्क्यू करवाया। टीम ने 5 बच्चों को रेस्क्यू करवा उन्हें दुकानदारों के कब्जे से मुक्त करवाया। अब बच्चों के परिजनों को बुलवाया जाएगा और आगामी कार्रवाई की जाएगी। चाईल्ड लाइन का कहना है आज से रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की गई है। पूरा महीना ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई की बात कही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)