Edited By Manisha rana, Updated: 27 Nov, 2024 04:31 PM
अंबाला के बेटे गुरु जपनीत सिंह को IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा है। इसके बाद से परिवार में मिठाई खिलाने वालों का तांता लगा हुआ है। इस खबर के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला के बेटे गुरु जपनीत सिंह को IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ 20 लाख में खरीदा है। इसके बाद से परिवार में मिठाई खिलाने वालों का तांता लगा हुआ है। इस खबर के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है और मिठाई बांटने का सिलसिला जारी है।
माता-पिता बोले- जपनीत में शुरू से ही थी क्रिकेट की दीवानगी
इस दौरान जपनीत के माता-पिता ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत के बाद आज बेटा इस मुकाम पर है। माता-पिता का कहना है कि शुरू से ही उसमें क्रिकेट की दीवानगी थी और अंबाला में कोई स्कोप न मिलने की वजह से कॉलेज छोड़ कर चेन्नई क्रिकेट प्रशिक्षण लेने चला गया। चेन्नई स्थित एकेडमी में ट्रायल देकर भर्ती हो गया। इसके बाद उनके बेटे ने बहुत मैच खेले और आज इस मुकाम पर पहुंचा है जिसमें न सिर्फ उनके मां-बाप को बल्कि पूरे अंबाला को उन पर गर्व करने का एक मौका दिया है। जपनीत के पिता पेशे से फोटोग्राफर है और माता अपना बुटीक चलाती है। ये दोनों ही महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन है। इस सिलेक्शन के बाद अब जपनीत के माता-पिता उन्हें ब्ल्यू जर्सी में देखना चाहते है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)