सक्रिय राजनीति में अहम भूमिका निभाएंगे चौधरी बीरेंद्र सिंह, विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कही बड़ी बात

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 27 Jul, 2024 03:38 PM

chaudhary birendra singh will play an important role in active politics

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में चुनाव लड़ने को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह का कहना है कि वो सक्रिय राजनीति में अहम भूमिका निभाएंगे।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में चुनाव लड़ने को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह का कहना है कि वो सक्रिय राजनीति में अहम भूमिका निभाएंगे। उनके बेटे व पूर्व लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि दुष्यंत चौटाला कतई भी उचाना से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला ने राजनैतिक भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि इस बार का मुकाबला सीधा कांग्रेस और बीजेपी के बीच में होगा। आम आदमी पार्टी हो या अन्य कोई क्षेत्रीय पार्टी, इनका कोई जनाधार नहीं है।

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में 70 फीसदी जनता बीजेपी से नाराज़ चल रही है, जिसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा। चौधरी बीरेंद्र सिंह का कहना है कि हरियाणा में जातीय जनगणना होना ज़रूरी है। साथ ही ये भी कहा कि कांग्रेस ने चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं की है, इसका फायदा कांग्रेस को ज़रूर मिलेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!