Edited By Dishant Kumar, Updated: 21 Feb, 2025 02:54 PM

चरखी दादरी में गांव कलियाणा के क्रशर जोन में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक यूपी निवासी प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई। घटना के बाद डंपर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): गांव कलियाणा के क्रशर जोन में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक यूपी निवासी प्रवासी श्रमिक की मौत हो गई। घटना के बाद डंपर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों सौंप दिया।
पुलिस को दिए बयान में यूपी के बांदा जिला के हस्तम निवासी विष्णु ने बताया कि उसका भाई बिरेंद्र कलियाणा जोन में स्टोन क्रशर पर काम करता था। वह बाइक पर सवार होकर गांव कलियाणा से क्रशर की और जा रहा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाने चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि 26 वर्षीय विरेंद्र अविवाहित था। वह क्रेशर खाना बनाने का काम करता था। वह करीब 4-5 महिने पहले ही यहां आया था।
जांच अधिकारी एएसआई सुनिल कुमार ने बताया कि डंपर की टक्कर से बाइक सवार यूपी निवासी युवक की मौत हुई है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। उन्होंने कहा कि केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)