Weather update: हरियाणा में 9 व 10 नवंबर को बारिश के आसार; छटेगा स्मॉग, बढ़ेगी ठंढ

Edited By Saurabh Pal, Updated: 08 Nov, 2023 07:53 PM

chances of rain in haryana on 9th and 10th november

पूरा उत्तर भारत पराली के धुएं से घिरा हुआ है। लोगों को सांस लेने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 9 और 10 नवंबर के बारिश के आसार हैं। जिससे स्मॉग छटने के साथ पारा भी गिरेगा...

हिसार(विनोद सैनी): पूरा उत्तर भारत पराली के धुएं से घिरा हुआ है। लोगों को सांस लेने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हिसार के अलावा आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। यहां तक कि दिल्ली की हवा भी खराब हो रही है, लेकिन हरियाणा के लोगों के लिए कुछ राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार 9 नवंबर रात्री व 10 नवंबर को कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। बारिश आने के बाद वातावरण साफ़ होने के आसार है। लोगों को इस धुएं से कुछ निजात मिल सकती है।

स्मॉग छटेगा बढ़ेगी ठंड

एचएयू के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ मदन लाल खीचड़ के अनुसार क्षेत्र में 9 नवंबर रात्रि व 10 नवंबर को कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम में बदलाव के साथ ही आसमान से स्मॉग हट जाएगा। कृषि मौसम वैज्ञानिकों ने बीजाई करते समय किसानों को बदलते मौसम को ध्यान में रखने की सलाह दी है।

पराली को लेकर उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

वहीं उपायुक्त उत्तम सिंह ने पराली प्रबंधन के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण के कार्य से जुड़े अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि वे प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाए गए सभी प्रतिबंधों व निर्देशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करें। प्रदूषण नियंत्रण के लिए धारा-144 के साथ-साथ अन्य दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  इस कार्य में लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है। इसलिए आमजन से यह अपील की जाती है कि वे प्रदूषण के मद्देनजर जिला प्रशासन का सहयोग करें। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!