बिना परमिट अवैध शराब बेचने का मामला, शराब कारोबारी व 3 फैक्टरियों का मालिक गिरफ्तार

Edited By Isha, Updated: 21 Oct, 2020 09:30 AM

case of selling illegal liquor without permit

प्रदेश में गत वर्ष हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उच्चाधिकारियों के आदेशों पर जिला पुलिस द्वारा की नाकाबंदी में पकड़े ट्रक से मिली 1180 पेटी अवैध शराब मार्का क्रेजी रोमियो की जांच की आंच अब करीब एक साल बाद शराब कारोबारी व डिस्टलरी के

पानीपत(संजीव): प्रदेश में गत वर्ष हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उच्चाधिकारियों के आदेशों पर जिला पुलिस द्वारा की नाकाबंदी में पकड़े ट्रक से मिली 1180 पेटी अवैध शराब मार्का क्रेजी रोमियो की जांच की आंच अब करीब एक साल बाद शराब कारोबारी व डिस्टलरी के मालिक तक जा पहुंची है। पुलिस ने उक्त ब्रांड की शराब का निर्माण करने वाले 3 शराब फैक्टरियों के मालिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जिसका मंगलवार को अदालत से 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है। डी.एस.पी. वत्स ने बताया कि इंटरनैट के अनुसार तीनों शराब फैक्टरियों का सालाना टर्न ओवर 1360 करो? रुपए के आसपास दर्शाया है।

पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश कुमार वत्स ने बताया कि गत वर्ष विधानसभा चुनावों के दौरान पुलिस द्वारा जांच के दौरान जिला पुलिस के ए.एस.आई. बलजीत सिंह व बीरेन्द्र सिंह की टीम ने जी.टी. रोड पर एक ट्रक को पकड़ा था। इसकी तलाशी लेने पर उसमें 1180 पेटी अवैध शराब मार्का क्रेजी रोमियो मिली थी जबकि ट्रक चालक के पास कैटल फीड़ की बिल्टी व बिल बरामद हुए थे। पुलिस ने ट्रक चालक को अरैस्ट करते हुए माल को जब्त कर लिया था। विभिन्न स्तरों पर हुई जांच के दौरान यह सामने आया कि उक्त शराब एनवी डिस्टलरी एंड ब्ररीवेरिज प्राइवेट लिमिटेड सिंधारसी राजपुरा के मालिक अशोक जैन पुत्र महाबीर प्रसाद जैन निवासी सफदरजंग कालोनी दिल्ली से मिलीभगत करके खरीदी थी।

इस पर जांच टीम ने उसे अरैस्ट किया है। जिसने शुरूआती पूछताछ में बताया कि उसने वर्ष-2008 में एनवी डिस्टलरी फर्म के नाम से दिल्ली के रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनी से रजिस्ट्रेशन करवा रखा है और पहली फैक्टरी गांव बधौली नारायणगढ़ अम्बाला में लगाई। इसके चार साल बाद उसने वर्ष-2012 में गांव संधारसी जिला राजपुरा पंजाब में एनवी डिस्टलरी के नाम से फैक्टरी लगाई तथा तीसरी फैक्टरी गांव बधौली में भी लगाई गई। इसके संबंध में उसने पंजाब व हरियाणा के आबकारी विभाग से लाइसैंस ले रखा है। वह खुद ही तीनों डिस्टलरियों में स्प्रिट बनाता है तथा उसकी फैक्टरियों में क्रेेजी रोमियो, पार्टी स्पैशल इम्पीरियल ब्लू व अन्य अंग्रेजी ब्रांड व रसीला संतरा देशी शराब बनाकर सप्लाई करता है।

परमिट लेकर शराब बेचने पर उसे एक्साइज ड्यूटी चुकानी पड़ती थी। जिसमें मुनाफा कम होता था। जिसके चलते ही उसने फैक्टरी में ज्यादा शराब बनाकर बिना परमिट बाहर बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाने का विचार किया। जिसके बाद मैनेजर से सलाह करके ज्यादा शराब बनाते हुए अधिक मात्रा में बनी शराब को हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, गुजरात सहित कई अन्य राज्यों में बिना परमिट अवैध तौर पर बेचना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा अशोक जैन को अदालत से 5 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!