होमगार्ड जवान को घसीटने का मामला: कोताही बरतने पर पुलिस चौकी इंचार्ज और मुंशी सस्पेंड

Edited By vinod kumar, Updated: 12 Feb, 2020 06:36 PM

case of dragging home guard police post incharge and munshi suspended

सोनीपत के महाराणा प्रताप चौक पर बाइक सवार युवकों द्वारा होम गार्ड जवान को सड़क पर घसीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में एसपी जश्नदीप रंधावा ने केस दर्ज करने में कोताही बरतने वाले सिक्का पुलिस चौकी इंचार्ज और मुंशी हेड कांस्टेबल को...

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के महाराणा प्रताप चौक पर बाइक सवार युवकों द्वारा होम गार्ड जवान को सड़क पर घसीटने के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर चौकी प्रभारी व मुंशी पर गाज गिरी है। मामले में कोताही बरतने पर एसएसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं पुलिस को बाइक सवारों के बारे में भी काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस को कालूपुर के पास लगे सीसीटीवी में तीनों संदिग्ध युवक दिखाई दिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी को दबिश तेज कर दी है। इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

महाराणा प्रताप चौक के पास सोमवार को एसआई बिजेंद्र सिंह, सिपाही अनिल कुमार और होमगार्ड के जवान विजेंद्र सिंह व जयदीप खोखर वाहनों की जांच कर रहे थे। सुबह करीब साढ़े दस बजे अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक वहां से गुजरने लगे थे तो होमगार्ड जवान जयदीप ने उन्हें रुकने का इशारा किया था। युवकों ने बाइक की गति को कम कर दिया था। जब जयदीप उनके पास पहुंचा था तो बाइक पर बैठे दो युवकों ने उसका हाथ व गर्दन पकड़ ली थी और फिल्मी स्टाइल में बाइक को सेक्टर-14-15 के डिवाइडर रोड पर भगा लिया था।

इससे वह बाइक के साथ 500 मीटर घसीटता चला गया था। इसी बीच पीछे से आ रहे एक कार सवार ने इसकी वीडियो बना ली थी। बाद मेें सिविल लाइन थाना चौक के पास युवकों ने उन्हें फेंक दिया था। ट्रैफिक टीम ने जयदीप को सामान्य अस्पताल व खानपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज दिलाया गया था। आरोप था कि इस मामले में सिक्का कॉलोनी चौकी पुलिस को पता होते हुए भी उन्होंने कार्रवाई नहीं की थी। जिसकी जानकारी भी एसएसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को मिली थी।

उन्होंने मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी थी। मामले में जांच के बाद डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट में दोनों की लापरवाही होने की बात कही है। जिस पर एसएसपी ने सिक्का कालोनी चौकी प्रभारी रमेश व मुंशी राजेश को सस्पेंड कर दिया है।

सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध
पुलिस का कहना है कि बाइक सवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों की तलाश के लिए सीआईए की तीन टीमों के साथ सिविल लाइन थाना पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस टीमों ने मामले में कई अहम सुराग जुटाए हैं। रोहतक रोड आरओबी कालूपुर के पास लगे सीसीटीवी में संदिग्ध युवकों की बाइक व उनके चेहरे सामने आ गए हैं। जिसके चलते पुलिस ने उनकी पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस का दावा है कि तीनों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!