Edited By Manisha rana, Updated: 03 Jun, 2024 05:53 PM
हिसार जिले के बास थाना क्षेत्र में सुंदर ब्रांच नहर के पास जींद भिवानी रोड पर गाड़ी का अगला पहिया जाम होने से कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। पांचों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का हिसार के...
हिसार : हिसार जिले के बास थाना क्षेत्र में सुंदर ब्रांच नहर के पास जींद भिवानी रोड पर गाड़ी का अगला पहिया जाम होने से कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। पांचों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक गांव उगालन निवासी सतबीर अपने परिवार के साथ गांव से मुंढाल के लिए चले थे। कार सतबीर का छोटा बेटा मंगल चला रहा था। साथ में उसके बड़े बेटे सोमदत्त की पत्नी मीनाक्षी व उसके दोनों बेटे चिराग और मयंक भी थे। सोमदत्त के दोनों बेटों की स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां होने के चलते अपनी मां मीनाक्षी के साथ नाना के घर जा रहे थे। सतबीर व मंगल उनको मुंढाल से बस में बैठाने के लिए घर से चले थे। जैसे ही वे लोग बास से निकलकर सुंदर ब्रांच नहर के पास पहुंचे तो कार का अगला पहिया जाम हो गया और टायर फट गया। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और वहां पर एक खंभे से जाकर टकरा गई। जिसमें कार में सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)