Edited By Manisha rana, Updated: 24 May, 2025 04:33 PM

रोहतक जिले से हैरान करने वाला माला सामने आया है यहां कैंसर के मरीज ने रोहतक पीजीआई में कमरे की बालकनी से छलांग लगा दी।
रोहतक : रोहतक जिले से हैरान करने वाला माला सामने आया है यहां कैंसर के मरीज ने रोहतक पीजीआई में कमरे की बालकनी से छलांग लगा दी। हालांकि मरीज की जान बच गई। आनन-फानन में अस्पताल के कर्मचारी उसको उठा ले गए और उसका इलाज किया।
कैंसर से पीड़ित है मरीज
मरीज की पहचान 61 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई है। वह सुनारिया के रहने वाले हैं। बेटे ने बताया है कि 6 मई को उसके पिता सुरेश का PGI में ऑपरेशन हुआ था। उन्हें गले का कैंसर है। अब तक उनका 3 बार ऑपरेशन हो चुका है, लेकिन वह ठीक नहीं हो रहे। पिता को वार्ड-8 की दूसरी मंजिल पर भर्ती किया गया है। वह लंबे समय से बीमार हैं, खाने से ज्यादा दवाइयां खा रहे हैं, इसलिए वह परेशान रहे थे। शायद यही कारण रहा होगा कि उन्होंने बालकनी से कूदकर जान देने की कोशिश की। अभी गले और सीने दोनों जगहों पर टांके लगे हुए थे। दूसरी मंजिल से गिरने पर उनके दोनों जगहों के टांके खुल गए हैं। अब उन्हें फिर से भरने में समय लगेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)