रोडरेज: ड्राइवर को पीटकर बिगाड़ दिया कैब का नक्शा

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 May, 2022 12:36 PM

cab driver beaten by a young man in gurugram

रोडरेज में कैब ड्राइवर को पीटने समेत गाड़ी का नक्शा बिगाड़ने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम एक युवक और एक महिला ने दिया। आरोपियों ने जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया उस वक्त कैब में दो सवारियां भी थी जो डर के मारे उतर गई और मौके से चली गई।

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): रोडरेज में कैब ड्राइवर को पीटने समेत गाड़ी का नक्शा बिगाड़ने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम एक युवक और एक महिला ने दिया। आरोपियों ने जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया उस वक्त कैब में दो सवारियां भी थी जो डर के मारे उतर गई और मौके से चली गई। पालम विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

 

पश्चिम बंगाल निवासी कमालुद्दीन ने बताया कि वह गुरुग्राम में रहता है और कैब चलाता है। बुधवार सुबह वह कैब में सवारियां लेकर सेक्टर-23 से सेक्टर-28 जा रहा था। इस दौरान एक गाड़ी रॉन्ग साइड आई जिसने उसकी कैब को टक्कर मार दी। आरोप है कि गाड़ी में बैठा युवक आया जिसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके साथ ही एक महिला ने भी उसके साथ मारपीट की। देखते ही देखते युवक ने ईंट उठाकर गाड़ी के शीेशे पर मारी। इससे कैब में बैठी सवारियां बुरी तरह से डर गई और नीचे उतर गई। देखते ही देखते आरोपियों ने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ते हुए छत व गेट पर ईंट से कई बार वार कर गाड़ी का नक्शा बिगाड़ दिया। इस घटना की सूचना उसने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!