हरियाणा विधानसभा में बजट 13 मार्च को, फिर कांग्रेस बिना नेता प्रतिपक्ष के आ सकती है नजर

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 27 Feb, 2025 07:56 PM

budget in haryana assembly on march 13 congress leader of opposition

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र लोकसभा की तरह दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। सात मार्च को शुरू होने वाला विधानसभा का बजट सत्र 25 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री 13 मार्च को सदन में पहला बजट पेश करेंगे।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र लोकसभा की तरह दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। सात मार्च को शुरू होने वाला विधानसभा का बजट सत्र 25 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री 13 मार्च को सदन में पहला बजट पेश करेंगे। कांग्रेस इस सत्र में भी बिना नेता प्रतिपक्ष के नजर आ सकती है।भले ही विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही पी ए सी की बैठक में निर्धारित होगी मगर सरकार की तरफ से वैकल्पिक 

सात मार्च को बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अपनी सरकार का रोडमैप पेश करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के माध्यम से सरकार द्वारा अब तक गए कार्यों तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में सदन के माध्यम से प्रदेश को बताया जाएगा।

इसके बाद आठ व नौ मार्च को शनिवार व रविवार का अवकाश होने के कारण विधानसभा की बैठक नहीं होगी। 10 मार्च को सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होगी। जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर 11 मार्च को भी चर्चा की जाएगी। 12 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री अपना जवाब देंगे और धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसी दिन सदन में सरकार द्वारा विभिन्न मदों पर सप्लीमेंट्री एस्टीमेट पास करवाए जाएंगे। इसके बाद 13 मार्च को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी सदन में बजट पेश करेंगे। 

बजट पेश करने के बाद विधानसभा में होली के अवसर पर तीन दिन का अवकाश रहेगा। 17 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होगी। जिसमें बजट पर चर्चा शुरू होगी। 18 मार्च को भी बजट पर चर्चा करवाई जाएगी। इस चर्चा के बाद 19 मार्च से 21 मार्च तक तीन दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। 22 व 23 मार्च को शनिवार व रविवार का अवकाश होगा। इसके बाद 24 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री द्वारा बजट पर चर्चा के दौरान उठे सवालों के जवाब दिए जाएंगे। इसी दिन सरकार द्वारा सदन में बजट पास करवाया जाएगा। इसके बाद 25 मार्च को सदन में विधायी कार्य होंगे और कई महत्वपूर्ण बिलों को पास करने के साथ ही सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!