Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 May, 2023 09:50 PM

भारतीय रियल एस्टेट उद्योग में क्रांति लाने की दृष्टि से रियल एस्टेट स्टार्ट अप बीएसटी डेवलपर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अपना पहला प्रोजेक्ट, बीएसटी ग्रीन भूमि लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी का उद्देश्य मध्यम वर्ग के युवा भारतीयों को पारंपरिक...
गुड़गांव, (ब्यूरो): भारतीय रियल एस्टेट उद्योग में क्रांति लाने की दृष्टि से रियल एस्टेट स्टार्ट अप बीएसटी डेवलपर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अपना पहला प्रोजेक्ट, बीएसटी ग्रीन भूमि लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी का उद्देश्य मध्यम वर्ग के युवा भारतीयों को पारंपरिक मूल्यों और टेक्नोलॉजी के साथ एक बेहतर अंतरराष्ट्रीय और आधुनिक जीवन शैली मुहैया करना है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
खरीदारों और निवेशकों को प्रोजेक्ट पेश करने से पहले इस कंपनी के स्थापक सह युवा इंटरप्रेन्योर श्री योगिंदर तंवर सभी डेवलपमेंट्स को पूरा करना चाहते हैं। बीएसटी-ग्रीन भूमि का भव्य लॉन्च 4 मई, 2023 को डबल-ट्री हिल्टन, एस्पेनहाल, सेक्टर 56, गुरुग्राम में आयोजित किया गया था और इसमें निवेशकों, एन्डयूज़र्स व मीडिया के कई दिग्गज गण मान्यों ने भाग लिया। संस्थापक श्री योगिंदर तंवर का मानना है कि केवल लाभ के लिए व्यवसाय करना पर्याप्त नहीं है।
एक व्यवसाय जो राष्ट्र के विकास में योगदान देता है वह वास्तविक रूप से उसके लिए प्रयास करता है। डिजिटल अर्थव्यवस्था के युग को देखते हुए तंवर डिजिटल प्लेटफॉर्म और रियल एस्टेट ऐप पर कारोबार करने का का इरादार खते हैं। हम गुरुग्राम के सेक्टर- 99 में अपने फ्लैग शिप प्रोजेक्ट बीएसटी – ग्रीन भूमि के लॉन्च को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं। ज्ञात हो कि ग्रीन भूमि अपने तरह की एक अनोखी व पूरी तरह से विकसितआवासीय परियोजना है जो 75 मीटर की चौड़ी सड़क के साथ प्लॉट्स ऑफर करती है। साथ ही इस परियोजना को रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (आरईआरए) द्वारा अनुमोदित किया गया है।