Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Aug, 2025 09:43 PM

हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने होडल से भाजपा के विधायक हरेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन उद्घाटन कर अपने नाम के पत्थर लगाने का शौक चढ़ा हुआ है
होडल (हरिओम भारद्वाज) : हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने होडल से भाजपा के विधायक हरेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन उद्घाटन कर अपने नाम के पत्थर लगाने का शौक चढ़ा हुआ है लेकिन विकास के नाम पर पूरे शहर में पानी ही पानी नजर आता है। अभी-अभी करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए नाले के पानी की निकासी का उद्घाटन कर विधायक ने शहर को नर्क बनाकर रख दिया है। पानी की निकासी के करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। अगर भाजपा सरकार वाकई साफ है तो होडल विधायक द्वारा विकास के नाम पर हो रहे करोड़ों के घोटालों की जांच कराई जाए।
उदयभान ने हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 11 साल में क्षेत्र में विकास के नाम पर एक भी पैसा नहीं लगाया है। साथ ही कांग्रेस सरकार में 99 एकड़ मंडी बनाई गई थी, जोकि ज्यों की त्यों है। उस मंडी में विकास के नाम पर एक रुपया नहीं लगाया गया। क्षेत्र के लिए सबसे आवश्यक है शिक्षा लेकिन उस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्र को डिप्लोमा के लिए पॉलिटेक्निक की जरूरत है उसकी ओर भी किसी का कोई ध्यान नहीं है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने वर्तमान विधायक हरेंद्र पर जनता को बरगलाने के आरोप लगाए हैं।
ईमानदार कर्मचारी से कोई लेना-देना नहीं- उदयभान
उन्होंने कहा कि विधायक नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के विकास के लिए लगने वाले करोड़ों रुपए का गबन कर गए, जिसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक क्षेत्र के विकास के बारे में तो तब सोचेंगे, जब उन्हें सरकारी कर्मचारियों की बदली कराने से फुर्सत मिले। विधायक तो अपने चहेतों के बहकावे में आकर छोटे व गरीब कर्मचारियों की बदली कराने में व्यस्त हैं। उन्होने कहा कि कौन कर्मचारी कितना ईमानदार है उन्हें तो अपने चहेतों की मांग पूरी करनी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)