Edited By Manisha rana, Updated: 09 Nov, 2025 01:25 PM

करनाल जिले के नलवीपार गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक युवक को शादी के नाम पर ठगने का मामला सामने आया है। युवक ने आरोप लगाया है कि पहले महिला और उसके साथियों ने उसे शादी के झांसे में फंसाया, फिर शादी के अगले...
करनाल : करनाल जिले के नलवीपार गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। यहां एक युवक को शादी के नाम पर ठगने का मामला सामने आया है। युवक ने आरोप लगाया है कि पहले महिला और उसके साथियों ने उसे शादी के झांसे में फंसाया, फिर शादी के अगले ही दिन उसे और उसकी मां को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। जिसके बाद घर से 93 हजार रुपए चोरी कर ले गई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने बताया कि कुछ महीने पहले उसका भाई उत्तर प्रदेश में एक शादी में गया था। वहां उसकी मुलाकात आरोपी गुरमीत नामक व्यक्ति से हुई, जिसने उसे बलविंदर कौर से मिलवाया। इन दोनों ने पीड़ित के भाई को बताया कि उनके जानकार जीत सिंह की बेटी सिमरन है और उसका रिश्ता पीड़ित से करवाया जा सकता है। 29 अक्टूबर को आरोपी सिमरन, बलविंदर कौर और अन्य लोग गांव नलवीपार आए। उन्होंने गुरुद्वारे में धूमधाम से पीड़ित युवक की शादी सिमरन से करवा दी। शादी के ठीक अगले दिन रात करीब साढ़े बारह बजे सिमरन ने खाना बनाते वक्त उसमें कुछ मिला दिया। खाना खाने के बाद गुरमीत और उसकी मां बेहोश हो गए। पीड़ित ने बताया कि होश आने पर अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे 93 हजार रुपए गायब थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)